न योग और न ही वर्क आउट, पराठा और डोसा है Shehnaaz Gill का फिटनेस सीक्रेट, Video में खोले राज

शिल्पा शेट्टी के साथ बातचीत में बिग बॉस 13 फेम एक्ट्रेस शहनाज गिल ने अपने फिटनेस सीक्रेट शेयर किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शहनाज गिल ने बताए अपने फिटनेस सीक्रेट
नई दिल्ली:

शिल्पा शेट्टी के शो 'मिर्ची शेप ऑफ यू' में इस बार उनकी गेस्ट कोई और नहीं बल्कि पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल हैं. शहनाज गिल को उनके बिंदास अंदाज के लिए पहचाना जाता है. लेकिन पिछले कुछ समय में उन्होंने अपना जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है. जिसके बाद उनकी जमकर तारीफ हो रही है और मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के क्लिक हुए कई फोटोशूट भी उन्होंने शेयर किए हैं. शिल्पा शेट्टी के साथ बातचीत में बिग बॉस 13 फेम एक्ट्रेस शहनाज गिल ने अपने फिटनेस सीक्रेट शेयर किए हैं. 

शिल्पा शेट्टी के साथ बातचीत में शहनाज गिल ने बताया कि किस तरह लॉकडाउन के दौरान उनकी फिटनेस जर्नी की शुरुआत हुई थी. उन्होंने बताया, 'लॉकडाउन में, मैंने सोचा क्यों न कुछ नया किया जाए? क्यों न लोग मुझे देखें और कहें कि यह वही शहनाज है?' शहनाज गिल ने शिल्पा शेट्टी को बताया कि उन्होंने किस तरह भारतीय नाश्ते के साथ शुरुआत की. वह नाश्ते में डोसा, फेनुग्रीक पराठा लेती थी और अपनी डाइट पर नजर रखती थी. यही नहीं, उन्होंने सबसे पहले अपनी इच्छाशक्ति पर फोकस किया ताकि किसी भी चीज को देखकर वह अपने रूटीन को न तोड़ें. इस तरह शहनाज गिल ने फिटनेस को लेकर एक मुश्किल काम को बहुत ही शिद्दत के साथ अंजाम दिया और खुद को पूरी तरह बदल लिया. 

बता दें कि शहनाज गिल ने बिग बॉस 13 से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी. वह पंजाबी एक्ट्रेस और सिंगर हैं. सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है. उनकी कोई भी फोटो और वीडियो फैन्स के बीच तेजी से वायरल हो जाते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Assembly Elections से पहले Delhi में BJP के लिए PM Modi का बड़ा अभियान, जानिए 10 बड़े Updates