शहनाज गिल की 'कभी ईद कभी दिवाली' के सेट से फोटो वायरल, चाइल्ड आर्टिस्ट के साथ नजर आईं एक्ट्रेस

सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में शहनाज गिल भी दिखाई देंगी. ऐसे में फिल्म के सेट से उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शहनाज गिल की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म कभी ईद कभी दिवाली इस समय लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म में आए दिन जाने-माने कलाकारों का जुड़ना इसे और भी लाइमलाइट में ला रहा है. जैसा कि हम सभी जानते हैं सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में शहनाज गिल भी दिखाई देंगी. ऐसे में फिल्म के सेट से उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में शहनाज गिल को एक छोटी बच्ची के साथ देखा जा सकता है.

शहनाज गिल को हाल ही में पंजाबी फिल्म 'हौंसला रख' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को लोगों ने काफी पसंद किया था. शहनाज के लिए सलमान की फिल्म बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वह किस तरह से बड़े पर्दे पर जलवा बिखेरती हैं. बॉलीवुड में शहनाज गिल के डेब्यू को लेकर फैन्स भी बड़े एक्साइटेड हैं. फिल्म के सेट से जो एक्ट्रेस की तस्वीर सामने आई है, उसमें आप देख सकते हैं कि शहनाज कुर्सी पर बैठी हैं और सामने उन्होंने एक चाइल्ड आर्टिस्ट को पकड़ रखा है. शहनाज की इस फोटो पर फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

Advertisement

वैसे तो खबरों के मुताबिक, शहनाज गिल फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में जस्सी गिल के अपोजिट दिखाई देने वाली हैं. हालांकि बीते दिनों यह खबर भी सामने आई थी कि जस्सी गिल के अपोजिट शहनाज नहीं, बल्कि श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी नजर आएंगी. पर इस बात की आधिकारिक तौर पर अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News