शहनाज गिल अस्पताल में भर्ती, दोस्त करणवीर मेहरा ने दिखाया कैसा है हाल

शहनाज गिल अस्पताल में भर्ती हैं लेकिन अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि उनकी तबीयत बिगड़ी क्यों. उम्मीद है वह जल्द स्वस्थ होकर घर लौटेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अस्पताल में भर्ती हैं शहनाज गिल
Social Media
नई दिल्ली:

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की चहेती एक्ट्रेस शहनाज गिल की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी खराब सेहत का सही कारण अभी तक सामने नहीं आया है लेकिन उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इस खबर की जानकारी सबसे पहले उनके भाई शहबाज बदेशा ने दी, जिन्होंने उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना की. शहबाज ने एक वीडियो कॉल की तस्वीर शेयर की जिसमें शहनाज अस्पताल के बिस्तर पर लेटी नजर आ रही हैं.

करण वीर मेहरा ने दी शहनाज की हेल्थ अपडेट

करण वीर मेहरा, शहनाज का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर कर शहनाज की सेहत के बारे में जानकारी दी और उनके जल्द ठीक होने की कामना की. करण ने कहा, “मैं चाहता हूं कि आप सभी इस लड़की के लिए खूब दुआ करें ताकि वह जल्द से जल्द पूरी एनर्जी के साथ वापस लौटे.”

करणवीर मेहरा ने इंस्टा स्टोरी पर अपलोड किया था वीडियो.

इसके बाद उन्होंने कैमरा शहनाज की तरफ घुमाया, जो बिस्तर पर लेटी थीं और शर्माते हुए अपना चेहरा छिपा रही थीं. करण ने शहनाज का हाथ भी दिखाया, जो पट्टियों में लिपटा था और पास में सिरिंज रखी थी. शहनाज ने हंसते हुए कहा, “ये मुझे हंसा रहा है.” बिग बॉस 18 के विनर करण ने शहनाज को जल्द ठीक होने के लिए एनकरेज किया ताकि वे एक साथ पार्टी कर सकें. शहनाज गिल के अस्पताल में भर्ती होने की वजह अभी साफ नहीं हुई है.

शहनाज गिल का करियर

शहनाज गिल ने ‘थैंक यू फॉर कमिंग', ‘किसी का भाई किसी की जान' जैसी कई फिल्मों में काम किया है. बिग बॉस 13 में अपनी पारी के बाद वे रातोंरात मशहूर हो गई थीं. सोशल मीडिया पर फैंस के बीच वे अपनी बेबाक अंदाज के लिए बेहद पसंद की जाती हैं.

करण वीर मेहरा की अचीवमेंट्स

करण वीर मेहरा हाल ही में बिग बॉस 18 के विजेता बने हैं और उन्होंने 50 लाख रुपये का नकद इनाम जीता. इससे पहले वे ‘खतरों के खिलाड़ी 14' भी जीत चुके हैं. फिलहाल करण, ओमंग कुमार की आने वाली फिल्म ‘सिल्ला' की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें हर्षवर्धन राणे, इप्सिता और सादिया खतीब भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.

Featured Video Of The Day
Dirty Baba की Tihad Jail में कैसी कटी पहली रात? | Delhi Ashram Case | Chaitanyananda Saraswati