शहनाज गिल का आलोचकों को करारा जवाब- जो कभी मेरे लहजे पर हंसते थे, आज मेरे वन लाइनर्स पर वीडियो बनाते हैं

शहनाज गिल ने थोड़े समय में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है. अब एक्ट्रेस ने उनका मजाक उड़ाने वालों पर यूं तंज कसा है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
शहनाज गिल ने मजाक उड़ाने वालों को यूं दिया करारा जवाब
नई दिल्ली:

बिग बॉस सीजन 13 के बाद शहनाज गिल इंडस्ट्री की एक ऐसी एक्ट्रेस बन चुकी हैं  जिन्हें करोड़ों फैंस बेइंतहा प्यार करते हैं. बहुत ही कम वक्त में शहनाज लोगों की चहेती बन गई हैं.  बिग बॉस सीजन 13 में जाने से पहले शहनाज गिल जिस अटेंशन और प्यार की उम्मीद कर रही थीं आज फैंस उन्हें उससे कहीं ज्यादा प्यार करते हैं. हाल ही में शहनाज ने इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसी बातें कहीं जिन्होंने हर किसी के दिल को छू लिया. उन्होंने कहा कि किसी का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए क्योंकि ये कोई नहीं जनता कि कब किसकी कमजोरी उसकी स्ट्रेंथ बन जाए.

शहनाज गिल इंडस्ट्री में अब एक ऐसी एक्ट्रेस बन चुकी हैं जिन्हें कई सेलिब्रिटीज और फैंस बेशुमार प्यार करते हैं. इन दिनों शहनाज अपने करियर के पीक पर हैं और अपनी पॉपुलेरिटी एंजॉय कर रही हैं.  हाल ही में शहनाज ने ई टाइम्स से बातचीत में बताया, 'मैं इस पल का आनंद ले रही हूं. ठीक है. यही चीज थी, जिसके लिए मैं पहले तरस रही थी कि मैं कुछ बनूं, मैं कुछ ऐसा करूं लोग मुझे देखें, पसंद करें'. उन्होंने आगे कहा, 'सोचो जो लोग बोलते थे कि मुझे बोलना नहीं आता, मुझे बात नहीं करनी आती, इसका एक्सेंट कैसा है. लोग हंसते थे .तो आज मेरी वही ताकत बन गई. मुझे लगता है किसी का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए. आज मेरे वन-लाइनर्स पर लोग वीडियो बनाते हैं. लेकिन ये मेरे दिमाग में नहीं जाता, क्योंकि मैं जानती हूं कि मैं आज यहां हूं, कल को कुछ भी हो सकता है.'

हाल ही में शहनाज गिल ब्रह्मकुमारी के कार्यक्रम में पहुंची थीं, जहां उन्होंने अपने बारे में खुलकर बात की थी. शहनाज ने कार्यक्रम में बताया था कि, 'मेरे पास कुछ भी आसानी से या समय से पहले नहीं आया है'. शहनाज ने बताया कि मेरा मानना ​​है कि अगर कोई चीज आपके पास जल्दी आ जाती है, तो वो जल्दी चली भी जाती है. उन्होंने यह भी कहा कि मैं कड़ी मेहनत कर रही हूं और आगे भी करती रहूंगी, क्योंकि मैं इस प्यार को और कमाना चाहती हूं'. फैंस  शहनाज गिल से उनकी इसी मासूमियत और साफ दिल के लिए प्यार करते हैं. शहनाज गिल को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वह सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' में आयुष शर्मा के साथ नजर आ सकती हैं.

Advertisement

ये VIDEO भी देखें : बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन जुहू में कैजुअल लुक में नजर आए

Featured Video Of The Day
Schools In India: देशभर के School Admission में गिरावट, दाखिलों में 37 लाख की आई कमी, Report