शहनाज गिल की जिंदगी में हुई नई एंट्री, इसके लिए एक्ट्रेस ने चुकाई मोटी कीमत

शहनाज गिल की सोशल मीडिया पर पोस्ट पर फैन्स उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं. आप भी देखें आखिर ये नई एंट्री है क्या.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शहनाज गिल को फैन्स दे रहे बधाई
Social Media
नई दिल्ली:

‘पंजाब की कैटरीना कैफ' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शहनाज गिल ने मेहनत से अपने एक सपने को पूरा कर लिया है. सोशल मीडिया पर नई चमचमाती कार के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए गिल ने इसे न केवल अपनी ‘मेहनत के चार पहिए' बताया बल्कि इस बड़ी खुशखबरी के लिए वाहेगुरु को शुक्रिया भी कहा. इंस्टाग्राम पर फैन्स को नई खुशखबरी के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, “सपनों से लेकर ड्राइववे तक. मेरी मेहनत के चार पहिये हैं. सच में धन्य महसूस कर रही हूं! वाहेगुरु तेरा शुक्र.”

शेयर की गई तस्वीरों में से एक में शहनाज नारियल चढ़ाने के साथ कार पर रोली से स्वास्तिक बनाती, तो अन्य तस्वीरों में कार के साथ पोज देती नजर आईं. शहनाज गिल ने मर्सिडीज जीएलएस खरीदी है, जिसकी कीमत 1 करोड़ से ज्यादा है. शहनाज ने इंस्टाग्राम पर कार की तस्वीरें शेयर कीं, पोस्ट पर फिल्म जगत के तमाम कलाकारों ने उन्हें बधाई दी. अनिल कपूर की बेटी और फैशन डिजाइनर रिया कपूर ने बधाई देते हुए लिखा, “मुझे गर्व है, बधाई.” हार्डी संधू ने लिखा, “मुबारकां”. वरदान नायक ने लिखा, “बधाई हो, आप इसकी हकदार हैं शहनाज, मैं दिल से आपके लिए बहुत खुश हूं”. कुशा कपिला ने कहा, “गड्डी तेरे नाल बड़ी जचदी”.

शहनाज गिल से पहले कुछ और स्टार्स ने लग्जरी गाड़ी खरीदी है. नई गाड़ी खरीदने वाले सितारों की सूची में टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर और ‘बिग बॉस' फेम अंकित गुप्ता, अभिनेता जॉन अब्राहम, म्यूजिक कंपोजर-सिंगर एआर रहमान ने भी नई गाड़ी खरीदी है.

हाल ही में अंकित गुप्ता ने लग्जरी लैंड रेंज रोवर कार खरीदी. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने फैंस को अपनी चमचमाती कार का दीदार कराया था. इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर करते हुए अंकित गुप्ता ने छोटे से कैप्शन के साथ अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “घर में स्वागत है… मैं दिल से अपने फैन्स, दोस्त और परिवार को धन्यवाद कहना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचने में मदद की.” रेंज रोवर कार की कीमत की बात करें तो यह बाजार में 65 लाख से लेकर 2 करोड़ रुपए तक में अवेलेबल है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव की तारीख तय, क्या बोले पक्ष-विपक्ष के नेता? | NDA | JDU | RJD