वरुण शर्मा के बर्थडे बैश में पहुंचे कई बॉलीवुड सितारे, शहनाज गिल का अंदाज देख फैंस बोले- 'सना को देखा आज...'

वरुण शर्मा के बर्थडे बैश में अर्पिता खान शर्मा और उनके पति आयुष शर्मा ब्लैक लुक में नजर आए. जबकि एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी ने भी ब्लैक आउटफिट को अपना स्टाइल स्टेटमेंट बनाया. जबकि शहनाज गिल ब्लू कलर की ड्रैस में सबसे अलग नजर आईं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
वरुण शर्मा के बर्थडे बैश में पहुंचे बॉलीवुड सितारे
नई दिल्ली:

फुकरे एक्टर वरुण शर्मा ने बीते दिन यानी 4 फरवरी को अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उन्होंने जहां अपनी मां संग केक काटा तो वहीं एक्टर के बर्थडे बैश में बॉलीवुड सेलेब्स की महफिल देखने को मिली. सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा और उनके पति आयुष शर्मा, हुमा कुरैशी, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, सुजैन खान और उनके बीएफ अर्सलान गोनी इस पार्टी में शिरकत करते नजर आए. लेकिन एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल ने पार्टी की लाइमलाइट चुरा ली. 

वरुण शर्मा के बर्थडे बैश में अर्पिता खान शर्मा और उनके पति आयुष शर्मा ब्लैक लुक में नजर आए. जबकि एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी ने भी ब्लैक आउटफिट को अपना स्टाइल स्टेटमेंट बनाया. लेकिन शहनाज गिल ब्लैक नहीं बल्कि स्टेटमेंट बेल्ट के साथ ब्लू कलर की स्टाइलिश ड्रेस पहनकर बर्थडे पार्टी में पहुंचीं.

Advertisement

इस दौरान एक्ट्रेस का एंटरटेनिंग और क्यूट अंदाज पैपराजी को भी बेहद पसंद आया, जिसकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. वहीं एक्ट्रेस को बेहद दिनों बाद मस्ती के अंदाज में देखकर फैंस भी कमेंट किए बिना नहीं रह पाए. 

Advertisement
Advertisement

बता दें, वरुण शर्मा कई बॉलीवुड फिल्मों में अपने रोल के लिए सुर्खियां बटोर चुके हैं. शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले से लेकर वह वरुण धवन के साथ भी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. वहीं अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह फुकरे 3 में नजर आने वाले हैं, जिसके चलते वह काफी चर्चा में हैं. क्योंकि फैंस को फुकरे में एक्टर का रोल काफी पसंद आया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Vidhan Sabha से Viral हुआ युवा सांसद Arjun का Video, सुनें जोरदार भाषण | Prayagraj | UP News