शेफाली शाह की 'हैप्पी बर्थडे मम्मीजी' रिलीज, पति विपुल शाह ने जमकर की तारीफ

शेफाली शाह (Shefali Shah) की फिल्म ‘हैप्पी बर्थडे मम्मीजी (Happy Birthday Mummyji)’ आज रिलीज हो गई है, जिसकी खुशी जाहिर करते हुए एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
शेफाली शाह की 'हैप्पी बर्थडे मम्मीजी' रिलीज
नई दिल्ली:

शेफाली शाह (Shefali Shah) की फिल्म 'हैप्पी बर्थडे मम्मीजी (Happy Birthday Mummyji)' आज रिलीज हो गई है. अभिनेत्री से निर्देशक बनीं शेफाली इस क्राफ्ट के बारे में पूरी तरह से भावुक है. उनके निर्देशन में बना यह मास्टरपीस आज से हर किसी के देखने के लिए उपलब्ध होगा. वहीं शेफाली (Shefali Shah) द्वारा निर्देशित ‘समडे' को फिल्म समारोहों में प्रदर्शित किया जा रहा है. एक्ट्रेस के लिए सबसे खास बात यह है कि उनके पति और प्रसिद्ध निर्देशक/निर्माता, विपुल शाह उनके फैसले में हमेशा उनके साथ खड़े रहे हैं. विपुल शाह ने अपनी पत्नी शेफाली की तारीफ में कुछ शब्द भी कहे हैं.

शेफाली पर गर्व महसूस करते हैं विपुल शाह

विपुल शाह (Vipul Shah) कहते हैं, “अपनी पत्नी शेफाली की दूसरी निर्देशित फिल्म, हैप्पी बर्थडे मम्मीजी को साझा करते हुए बेहद गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने वर्षों में एक कलाकार और एक इंसान के रूप में अद्भुत काम किया है. एक निर्देशक के रूप में जब मैंने यह फिल्म देखी, मैं उनकी प्रतिभा से बिल्कुल स्तब्ध था. उन्होंने जो हासिल किया है, उसके लिए मुझे उन पर बेहद गर्व है”. दरअसल विपुल उन चुनौतियों से वाकिफ थे, जिनसे शेफाली को गुजरना पड़ा था. बता दें, शेफाली ने लॉकडाउन और मानसून के दौरान खुद फिल्म की शूटिंग की थी. 

Advertisement

इस पर विपुल का कहना है, “मुझे पता है कि उन्हें बहुत सी चीजों से गुजरना पड़ा था. जैसे एक दिन बारिश के कारण उनके बहुत सारे घंटे बर्बाद हो गए थे, जिससे उनका शेड्यूल पीछे हो गया. लेकिन इतनी सारी बाधाओं के बावजूद वे परफेक्शन हासिल करने में सक्षम रही हैं. वास्तव में यह सराहनीय है! यह एक पूर्ण सम्मान है और मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने अपने दम पर सब कुछ किया है”.

Advertisement

शेफाली शाह ने भी किया पोस्ट

Advertisement

शेफाली शाह (Shefali Shah) की यह फिल्म सनशाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ आज रिलीज कर दी गई है. यह रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत है. शेफाली ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म को फैन्स के साथ साझा किया है. वे लिखती हैं, "मेरा बच्चा रिलीज हो चुका है!!! Happy Birthday Mummyji जरूर देखें...आपके प्यार और आशीर्वाद की कामना कर रही हूं”. शेफाली के काम की बात करें तो वे जल्द ही आलिया भट्ट और विजय वर्मा के साथ डार्लिंग्स में नजर आएंगी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire पर बड़ी खबर, इजरायल के PMO ने बताया- गाजा में सीजफायर 11:15 बजे से लागू