खूबसूरत और जवां दिखने के लिए 5-6 साल से दवाइयां ले रही थीं शेफाली जरीवाला: सूत्र 

'बिग बॉस 13' फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 27 जून की रात 42 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. उनके अचानक निधन की खबर से न केवल उनके फैंस बल्कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारे भी आहत हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है
नई दिल्ली:

'बिग बॉस 13' फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 27 जून की रात 42 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. उनके अचानक निधन की खबर से न केवल उनके फैंस बल्कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारे भी आहत हैं. गायक मीका सिंह समेत अन्य सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना दुख व्यक्त किया. वहीं कुछ लोग यह सोच कर भी हैरान हैं कि आखिर इतनी फिर रहने वालीं शेफाली का अचानक कैसे निधन हो गया. ऐसे में अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो बता दें कि शेफाली पिछले कुछ सालों से यंग दिखने के लिए ट्रीटमेंट ले रही थीं.

सूत्रों के अनुसार, शेफाली बीते पांच से छह वर्षों से यंग दिखने के लिए एक विशेष उपचार ले रही थीं. इस सिलसिले में वह एक एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट करवा रही थीं. ये ट्रीटमेंट आमतौर पर त्वचा को बेहतर और कम उम्र का दिखाने के लिए किया जाता है. इसमें इस्तेमाल होने वाली दवाओं में मुख्य रूप से विटामिन C और ग्लूटाथियोन शामिल थे. ग्लूटाथियोन एक ऐसी दवा है, जिसे स्किन फेयरनेस और डिटॉक्सिफिकेशन के लिए उपयोग किया जाता है. डॉक्टर का कहना है कि इन दवाओं का हृदय पर सीधे कोई प्रभाव नहीं होता और यह केवल सौंदर्य से जुड़ा इलाज है. फिलहाल, फोरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी.

गौरतलब है कि 'थोंग गर्ल' के नाम से मशहूर शेफाली अपने हिट गाने 'कांटा लगा' और 'बिग बॉस 13' में अपनी उपस्थिति के लिए जानी जाती थीं. उनके निधन की खबर सुनते ही फिल्म के साथ ही टीवी जगत की हस्तियों ने शोक व्यक्त किया. गायक मीका, अभिनेता अली गोनी, तहसीन पूनावाला, अभिनेता पारस छाबड़ा ने धेफाली के आकस्मिक निधन पर दुख जताया.
 

Featured Video Of The Day
Obesity: मोटापे पर 2 लाख करोड़ की इंडस्ट्री का पर्दाफाश | Weight Loss | Shubhankar Mishra