मां बनना चाहती थीं शेफाली जरीवाला, लेना चाहती थीं बच्चा गोद, बोली थीं- पति पराग मेरी भावनाओं को नहीं समझ पाए...

शेफाली जरीवाला का शुक्रवार यानी 27 जून देर रात निधन हो गया. उन्होंने एक बार जिक्र किया था कि उनकी इच्छा है कि वह एक बच्चा गोद लें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मां बनना चाहती थीं शेफाली जरीवाला
नई दिल्ली:

शेफाली जरीवाला का शुक्रवार यानी 27 जून देर रात निधन हो गया. उन्होंने एक बार जिक्र किया था कि उनकी इच्छा है कि वह एक बच्चा गोद लें. उन्होंने कहा था, "यह एक बहुत ही बोल्ड स्टेप  है, खासकर उस संस्कृति में जिससे हम ताल्लुक रखते हैं. हर इंसान चाहता है कि उसका अपना बच्चा हो. बच्चा गोद लेने को आज भी समाज में अलग नजर से देखा जाता है.  यह उन लोगों के लिए है जो अपने बच्चे नहीं पैदा कर सकते. यह कुछ ऐसा है जो मैं हमेशा से करना चाहती थी, जब से मैंने गोद लेने की प्रक्रिया को समझा. मुझे यह विचार बहुत सुंदर लगा."

शेफाली ने शेयर किया खा कि उन्हें कम उम्र में ही समझ आ गया था कि कैसे कुछ पेरेंट्स बच्चों को छोड़ देते हैं. इस बात ने उन पर गहरा प्रभाव डाला. उन्होंने यह भी कहा कि शादी के 4-5 साल बाद उन्हें बच्चे पैदा करने के बारे में लोग सवाल करने लगे, जिसे वह सामान्य मानती थीं. उन्होंने बताया कि वह एक बच्ची को गोद लेना चाहती थीं, लेकिन पराग मेरी भावनाओं को नहीं समझ पाए. इसलिए गोद लेने जैसे बड़े फैसले के लिए यह जरूरी था कि पराग और मैं एक जैसा सोचें. इसमें कुछ समय लगा. मुझे लगता है कि बिग बॉस के घर में मेरे से दूर रहने के बाद मुझे और पराग को परिवार बनाने के बारे में सोचना पड़ा. जब मैं बाहर आई, तो हमने अपने परिवारों के साथ इस पर चर्चा की. पराग का परिवार बहुत सहायक था, लेकिन मेरे माता-पिता अभी भी इस फैसले को स्वीकार करने की प्रक्रिया में हैं."

शेफाली ने यह भी कहा कि भारत में गोद लेने की प्रक्रिया में कई कानूनी कदम शामिल हैं. उन्होंने कहा कि "देश में बहुत सारे कानूनों, जिसमें प्राधिकरण जांच, कागजी कार्रवाई और परामर्श शामिल हैं. इस कारण गोद लेने का रास्ता आसान नहीं था."

बता दें कि शनिवार शाम को ओशिवारा श्मशान घाट पर शेफाली का अंतिम संस्कार किया गया. पराग त्यागी उनके अंतिम संस्कार के दौरान रो पड़े. परिवार के सदस्य, करीबी दोस्त और कई टेलीविजन हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए.

Featured Video Of The Day
Sydney Bondi Beach Shooting: आतंकी का हैदराबाद कनेक्शन! | Syed Suhail | Sydney Attack