शेफाली जरीवाला ने मौत से पहले ली थी विटामिन C की IV ड्रिप, दोस्त ने बताया कैसे सामने आई ये बात

शेफाली जरीवाला की दोस्त पूजा घई ने बताया कि पुलिस की जांच में सामने आया कि शेफाली ने अपने आखिर दिन विटामिन सी की आई ड्रिप ली थी. क्या आप जानते हैं ये बात कैसे सामने आई?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शेफाली जरीवाला ने आखिरी दिन कौनसी दवा ली थी ?
Social Media
नई दिल्ली:

शेफाली जरीवाला के निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया. एक्ट्रेस ने 27 जून की रात आखिरी सांसें लीं. कांटा लगा गर्ल के नाम से पॉपुलर शेफाली सिर्फ 42 साल की थीं. बताया जा रहा है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई. उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित किया गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और इसमें कुछ ऐसी बातें भी सामने आ रही हैं जिनसे लग रहा है कि शेफाली लंबे समय से एंटी एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थीं और उनके कार्डियक अरेस्ट की वजह ये भी हो सकता है.

शेफाली की दोस्त पूजा ने बताया मौत के दिन ली थी IV ड्रिप

विक्की लालवानी के साथ बातचीत में शेफाली की करीबी दोस्त पूजा घई ने बताया कि शेफाली ने उसी दिन यानी कि 27 जून को विटामिन सी की आईवी ड्रिप ली थी. पूजा ने कहा, उस दिन शेफाली ने विटामिन सी की आईवी ड्रिप ली थी लेकिन ये बहुत ही नॉर्मल है. हम सभी विटामिन सी लेते हैं. मुझे लगता है कि कोविड के बाद से लोगों ने विटामिन सी रेगुलर लेना शुरू किया है. शेफाली ने पहले भी ऐसी ड्रिप्स ली थीं.

पूजा ने बताया कि पुलिस ने उस शख्स को भी समन किया है जिसकी देखरेख में शेफाली ने ये विटामिन सी आईवी ड्रिप ली थी. उन्होंने कहा, मैं वहां खड़ी थी. पुलिस ने उसे बुलवाया जो शेफाली को आईवी ड्रिप देता था और ये चेक किया कि वह किस तरह की दवाएं ले रही थीं. तब पता चला कि शेफाली ने उस दिन आईवी ड्रिप ली थी.

Featured Video Of The Day
Banke Bihari Mandir: मंदिर का खजाना, CBI जांच की मांग ! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon