शेफाली जरीवाला के निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया. एक्ट्रेस ने 27 जून की रात आखिरी सांसें लीं. कांटा लगा गर्ल के नाम से पॉपुलर शेफाली सिर्फ 42 साल की थीं. बताया जा रहा है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई. उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित किया गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और इसमें कुछ ऐसी बातें भी सामने आ रही हैं जिनसे लग रहा है कि शेफाली लंबे समय से एंटी एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थीं और उनके कार्डियक अरेस्ट की वजह ये भी हो सकता है.
शेफाली की दोस्त पूजा ने बताया मौत के दिन ली थी IV ड्रिप
विक्की लालवानी के साथ बातचीत में शेफाली की करीबी दोस्त पूजा घई ने बताया कि शेफाली ने उसी दिन यानी कि 27 जून को विटामिन सी की आईवी ड्रिप ली थी. पूजा ने कहा, उस दिन शेफाली ने विटामिन सी की आईवी ड्रिप ली थी लेकिन ये बहुत ही नॉर्मल है. हम सभी विटामिन सी लेते हैं. मुझे लगता है कि कोविड के बाद से लोगों ने विटामिन सी रेगुलर लेना शुरू किया है. शेफाली ने पहले भी ऐसी ड्रिप्स ली थीं.
पूजा ने बताया कि पुलिस ने उस शख्स को भी समन किया है जिसकी देखरेख में शेफाली ने ये विटामिन सी आईवी ड्रिप ली थी. उन्होंने कहा, मैं वहां खड़ी थी. पुलिस ने उसे बुलवाया जो शेफाली को आईवी ड्रिप देता था और ये चेक किया कि वह किस तरह की दवाएं ले रही थीं. तब पता चला कि शेफाली ने उस दिन आईवी ड्रिप ली थी.