शेफाली जरीवाला ही नहीं ये लड़कियां भी बनीं एक गाने से देश की धड़कन, जानें कहां गए वो हसीन चेहरे

2002-03 वो दौर था जब भारत में रीमिक्स म्यूजिक वीडियो का बाजार अपने उफान पर था. गाने आए और सबकी जुबान पर चढ़ गए. लेकिन वो चेहरे कहां गए? ये चेहरे या तो गुमनामी में खो गए या फिर टीवी तक ही सिमट गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एक गाने से बनीं देश की धड़कन, फिर हो गईं गायब?
नई दिल्ली:

2002-03 वो दौर था जब भारत में रीमिक्स म्यूजिक वीडियो का बाजार अपने उफान पर था. गाने आए और सबकी जुबान पर चढ़ गए. लेकिन वो चेहरे कहां गए? ये चेहरे या तो गुमनामी में खो गए या फिर टीवी तक ही सिमट गए. लेकिन शेफाली जरीवाला रीमिक्स म्यूजिक वीडियो की दुनिया का वो नाम थीं, जिन्होंने रातों-रात खूब सुर्खियां बटोरीं. इन गानों में कुछ ऐसे हसीन चेहरे नजर आए जो फैन्स के चहेते बन गए. लेकिन कुछ समय बाद इनमें से कुछ चेहरे गुमनामी की दुनिया में खो गए तो कुछ चेहरे समय-समय पर टीवी पर नजर आते रहे.

1. शेफाली जरीवाला ऐसा ही एक नाम हैं. जिन्हें “कांटा लगा” गर्ल के नाम से पहचान बनाई और फिर वह बिग बॉस 13 और नच बलिए में ही नजर आईं. लेकिन 27 जून को 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो गया.

2. मेघना नायडू ने 2002 में 'कलियों का चमन' से धूम मचा दी थी. ग्लैमर की दुनिया में तकदीर नहीं चली और वो आज मुंबई में सेटल्ड हैं, मॉडलिंग और इवेंट्स में सक्रिय हैं, हाल ही में शेफाली के निधन पर इंस्टाग्राम पर श्रद्धांजलि दी.

3. माही विज 2002 में 'तू, तू है वही' की स्टार, अब टीवी की दुनिया में जानी जाती हैं, स्टार प्लस के शो “रात का नशा” में नजर आईं और पति जय भानुशाली के साथ प्रोडक्शन हाउस चलाती हैं.

Advertisement

4. नंदिनी सिंह का “देखा है तेरी आंखों को” 2002 में आया था. फिर उन्होंने टीवी पर एक लंबी पारी खेली. पिछले कुछ समय से वह एक्टिंग से दूर है. 

Advertisement

5. “कोई शहरी बाबू” के रीमिक्स वर्जन में नजर आईं रेशमा बॉम्बेवाला भी 2003 में खूब पॉपुलर रही थईं. वे अब एक क्रिएटर और मॉडल हैं जो सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट शेयर करती हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bengal में Babri Masjid पर महा बवाल! Navneet Rana की Mamata Banerjee को दी ये सलाह