Shefali Jariwala Demise: 42 वर्षीय शेफाली जरीवाला के निधन के बाद उनके सिक्योरिटी गार्ड ने जानें NDTV से क्या कहा? 

'बिग बॉस 13' फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन हो गया है. वहीं उनकी बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड ने NDTV से बातचीत की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शेफाली जरीवाला की बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड ने क्या कहा
नई दिल्ली:

'बिग बॉस 13' फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 27 जून की रात 42 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. उनके अचानक निधन की खबर से न केवल उनके फैंस बल्कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारे भी आहत हैं.  गायक मीका सिंह समेत अन्य सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना दुख व्यक्त किया. 'थोंग गर्ल' के नाम से मशहूर शेफाली अपने हिट गाने 'कांटा लगा' और 'बिग बॉस 13' में अपनी उपस्थिति के लिए जानी जाती थीं. उनके निधन की खबर सुनते ही फिल्म के साथ ही टीवी जगत की हस्तियों ने शोक व्यक्त किया. वहीं पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. इसी बीच शेफाली जरीवाला की बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड ने NDTV से बातचीत की. 

सिक्योरिटी गार्ड के मुताबिक रात करीब 10 से 10.30 के बीच शेफाली जरीवाला को हॉस्पिटल ले जाया गया, उन्होंने तब गेट खोला, रात 1 बजे बिल्डिंग में शेफाली की मौत की खबर आई , दो दिन पहले पति पत्नी अपने कुत्ते के साथ बिल्डिंग कंपाउंड में दिखे थे ,पुलिस की टीम देर रात बिल्डिंग में पहुंची और अभी भी पुलिस और फोरेंसिक की टीम बिल्डिंग में मौजूद है. 

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, रात 1 बजे शेफाली के घर पहुंची मुंबई पुलिस और फॉरेंसिक टीम की टीम अब तक घर के अंदर मौजूद है और जांच कर रही है. घर में परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. रात में, शेफाली के घर काम करने वाली उनके कुक और मेड को पूछताछ के लिए अंबोली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.  इनिशियल रिपोर्ट्स बता रहे थे कि शेफाली की मौत हार्ट अटैक के चलते हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के पीछे की वजह साफ होगी.

 अब तक क्या हुआ...

- रात करीब 10:30 बजे शेफाली जी को अस्पताल ले गए. 
- उससे पहले रात 9 बजे उनके पति पराग त्यागी मोटरसाइकल से सोसाइटी में आए थे, मैने ही गेट खोला था.
- परसों शाम में ही मैडम और पराग अपने कुत्ते के साथ नजर आए थे सोसाइटी कंपाउंड में. 
- पुलिस रात से ही अंदर मौजूद है। मोबाइल फॉरेंसिक यूनिट की दो गाड़ियां थी, एक चली गई, एक है.
- उन्हें अस्पताल ले जाने के बाद एक आदमी मोटरसाइकिल पर आया, उनका दोस्त लग रहा था और बताया कि शेफाली नहीं रही.
- हमको सुन कर यकीन ही नहीं हुआ कि परसो नजर आई थी मैडम और हमारे बीच नहीं है.

जानकारी के मुताबिक, उनके पति पराग त्यागी शेफाली जरीवाला को बेलेव्यू सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल ले गए. जहां अस्पताल पहुंचते ही शेफाली को 'डेड ऑन अराइवल' घोषित कर दिया गया. इसके बाद शेफाली जरीवाला के अंधेरी स्थित लोखंडवाला घर मुम्बई पुलिस पहुंची थी और फोरेंसिक टीम भी उस दौरान मौजूद थी. शेफाली जरीवाला ने करियर की शुरुआत 'कांटा लगा' गाने से की थी, जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. इसके बाद उन्होंने 'मुझसे शादी करोगी', 'शैतानी रस्में', 'रात्रि के यति' और 'हुडुगारु' जैसी फिल्मों में काम किया। 'बिग बॉस 13' में उनकी मौजूदगी भी सुर्खियों में रही थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi के Pitampura में Tubata Restaurant Viral Video पर क्या बोले होटल के ओनर | Delhi News | NDTV