सालों पहले अपनी मौत की झूठी अफवाह सुनकर कुछ ऐसा था शेफाली जरीवाला की रिएक्शन, वीडियो वायरल

कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला के असमय निधन से हर कोई सदमें में हैं. हर कोई उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर उनके साथ क्या हुआ. हाल ही में वह अब बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट पर दिखाई दी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सालों पहले फैली थी Shefali Jariwala की मौत की झूठी अफवाह
नई दिल्ली:

Shefali Jariwala viral Video: कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला के असमय निधन से हर कोई सदमें में हैं. हर कोई उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर उनके साथ क्या हुआ. हाल ही में वह अब बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट पर दिखाई दी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ट्रेंडिंग वीडियो में शेफाली ने अपने अतीत के एक अजीबोगरीब पलों को याद किया. वीडियो में साफ देख सकते हैं कि उन्होंने पारस के पूछने पर बताया कि उनकी मौत की झूठी अफवाह ने नेशनल सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने बताया, सालों पहले, एक अफवाह फैली थी कि मैंने टैटू बनवाया था, इसकी वजह से मुझे कैंसर हो गया और मैं मर गई. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह इस बात प हंसी. उन्होंने आगे कहा कि यह उस समय यह नेशनल न्यूज था. न्यूज चैनल मुझे कॉल कर रहे थे. क्या आप ठीक हैं. पहले की फैन फॉलोइंग अलग होती थी. हालांकि अब सोशल मीडिया के जमाने में इन्फॉर्मेशन फैल जाती है. शेफाली जरीवाला का 27 जून, 2025 को 42 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनकी मृत्यु ने इंडस्ट्री और उनके फैंस को झकझोर कर रख दिया. 

Advertisement

बता दें कि 2002 के वीडियो एल्बम "कांटा लागा" से शेफाली प्रसिद्ध हुई. "कांटा लागा" के बाद उन्होंने लगभग 10-15 एल्बम किए. 2004 में वह फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ एक कैमियो में दिखी थीं.  वह  रियलिटी शो नच बलिए 5 और बिग बॉस में भी नजर आई थीं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Changur Baba Arrested: ATS के हाथ छांगुर बाबा...रैकेट कहां-कहां? | Balrampur | Uttar Pradesh