VIDEO: शेफाली जरीवाला की मौत से बुरी तरह टूटीं मां, रो-रो कर हुआ बुरा हाल, संभालते दिखे लोग

बॉलीवुड में कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला का निधन हो गया है. महज 42 साल की उम्र में शेफाली का जाना बॉलीवुड के लिए किसी सदमे से कम नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शेफाली जरीवाला की मौत से बुरी तरह टूट गईं उनकी मां
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला का निधन हो गया है. महज 42 साल की उम्र में शेफाली का जाना बॉलीवुड के लिए किसी सदमे से कम नहीं है. एक तरफ जहां उनके फैंस के लिए ये एक बड़ा झटका है वहीं उनका परिवार भी काफी टूट गया है. शेफाली के पति एक्टर पराग त्यागी अपने आप को संभाल नहीं पा रहे हैं. वहीं उनकी मां का रो रो कर बुरा हाल है. हाल ही में उनकी मां सुनीता जरीवाला को जब शेफाली के घर पर लाया गया तो वो रो रो कर बेसुध हो चुकी थीं और उनको संभालना काफी मुश्किल हो रहा था.

शेफाली की मौत से टूट गईं मां

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस रील में आप देख सकते हैं कि जब सुनीता जरीवाला को बेटी के अपार्टमेंट की तरफ ले जाया जा रहा था तो वो बुरी तरह रो रही थीं. वो इतनी दुखी थीं कि अपने आप को संभाल नहीं पा रही थीं. परिवार की औरतें सहारा देकर सुनीता जरीवाला को शेफाली के अपार्टमेंट तक ले जाती दिखीं. सुनीता अपनी बेटी की मौत से बुरी तरह टूट चुकी हैं और होश खो बैठी हैं. इस क्लिप को देखने के बाद जहां लोग उदास हो गए हैं, वहीं शेफाली के परिवार को इस वक्त में हिम्मत रखने के लिए दुआएं की जा रही हैं.


पराग त्यागी से हुई थी दूसरी शादी

आपको बता दें कि शेफाली का इतनी कम उम्र में चले जाना लोगों को हैरान कर रहा है. उनके दोस्तों और को स्टार के लिए ये एक बड़ा सदमा है. शेफाली के दोस्त, अली गोनी, दिव्यांका त्रिपाठी, करिश्मा तन्ना, आरती सिंह और मीका सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. आपको बता दें कि शेफाली की दो शादियां हुई थी. उनकी पहली शादी ज्यादा साल तक नहीं चली और घरेलू हिंसा के चलते उन्होंने अपने पति से तलाक ले लिया. इसके बाद शेफाली की मुलाकात पराग त्यागी से हुई और दोनों को प्यार हो गया, जिसके बाद 2014 में शेफाली और पराग ने शादी कर ली.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: महागठबंधन में सीटों का बंटवारा तय, जानिए किस पार्टी को मिली कितनी सीटें? | Breaking