Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला ने सलमान-अक्षय की फिल्म से किया था बॉलीवुड डेब्यू? कितना था नेटवर्थ, पराग त्यागी से पहले किससे की थी शादी

Shefali Jariwala Latest News: शेफाली जरीवाला ने सलमान खान और अक्षय कुमार की मुझसे शादी करोगी में हिट रीमेक पॉप गाने कांटा लगा से पॉपुलैरिटी हासिल की थी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शेफाली जरीवाला का हुआ निधन
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शेफाली जरीवाला का निधन शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से हुआ।
  • वह 42 वर्ष की थीं और अस्पताल लाए जाने से पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी।
  • शेफाली ने 2002 में 'कांटा लगा' गाने से पॉपुलैरिटी हासिल की थी।
  • टीवी रियलिटी शो 'नच बलिए' और 'बिग बॉस 13' में भी उन्होंने भाग लिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आई है. ‘कांटा लगा' गाने से मशहूर हुईं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का शुक्रवार को निधन हो गया. कहा जा रहा है कि उनकी मौत की वजह दिल का दौरा (Shefali Jariwala Death Reason) है. उनके पति, एक्टर पराग त्यागी ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एक अस्पताल कर्मचारी ने एक वरिष्ठ पत्रकार को बताया, “शेफाली को लाए जाने से पहले ही उनका निधन हो चुका था. उनके पति और कुछ अन्य लोग उनके साथ थे.” इस खबर ने उनके फैंस को सदमे में डाल दिया है.

शेफाली जरीवाला ने 2002 में रीमेक पॉप गीत ‘कांटा लगा' से रातोंरात पॉपुलैरिटी हासिल की थी. इस गाने ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई. इसके बाद, उन्होंने 2004 में सलमान खान और अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी' में एक छोटी लेकिन उल्लेखनीय भूमिका के साथ बॉलीवुड में कदम रखा. बहुत कम लोग जानते हैं कि यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी. हालांकि, उनका फिल्मी करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा, लेकिन उन्होंने टीवी की दुनिया में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की.

शेफाली ने ‘नच बलिए' और ‘बिग बॉस 13' जैसे लोकप्रिय रियलिटी शो में हिस्सा लिया, जहां उनकी पर्सनैलिटी और डांस ने दर्शकों का दिल जीता. ‘नच बलिए' में उन्होंने अपने पति पराग त्यागी के साथ जोड़ी बनाकर दर्शकों को प्रभावित किया था. ‘बिग बॉस 13' में भी उनकी मौजूदगी ने उन्हें सुर्खियों में रखा.

Shefali Jariwala ने इनसे की थी पहली शादी

पराग त्यागी से शादी से पहले शेफाली जरीवाला ने म्यूजिशियन हरमीत सिंह से 2004 में शादी की थी, जिन्हें मीत ब्रदर्स के नाम से भी जाना जाता है. कपल का 2009 में तलाक हो गया. वहीं शेफाली ने उन पर कई आरोप भी लगाए. इसके बाद पराग त्यागी से एक्ट्रेस ने शादी कर ली.

शेफाली जरीवाला कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिग्री के साथ स्नातक थीं. ई टाइम्स टीवी से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें पहली बार 15 साल की उम्र में मिर्गी का दौरा पड़ा था और तनाव और चिंता के कारण उन्हें दौरे पड़ते थे, लेकिन एक्सरसाइज के कारण उन्हें दौरे नहीं पड़े और उन्होंने डिप्रैशन से लड़ने की भी कोशिश की. नेटवर्थ की बात करें तो शेफाली का नेटवर्थ रिपोर्ट्स के मुताबिक 7.5 करोड़ रुपए का बताया गया है. 

शेफाली जरीवाला का अचानक चले जाना मनोरंजन इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका है. उनके फैंस और सहकलाकार सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dharali Clouburst: पल भर में सैलाब ने छीना सबकुछ, बसा बसाया घर तबाह | Uttarakhand Cloudburst | IMD