VIDEO: शेफाली की प्रेयर मीट में पिता के नहीं थमे आंसू, पति पराग त्यागी यूं संभालते हुए आए नजर

Shefali Jariwala Demise: शेफाली जरीवाला की प्रेयर मीट का वीडियो सामने आया है, जिसमें पराग त्यागी को एक्ट्रेस के पिता को संभालते हुए देखा जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shefali Jariwala Prayer Meet: शेफाली जरीवाला की प्रेयर मीट का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

'कांटा लगा' गाने से मशहूर हुईं शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala Death) का 27 जून की रात निधन हो गया था. खबरों के मुताबिक, वह एंटी-एजिंग सप्लीमेंट्स सहित कई तरह की दवाएं ले रही थीं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, उन्होंने खाली पेट दवाएं ली थीं, जिससे उनका ब्लड प्रेशर बहुत नीचे चला गया और इसी वजह से उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया, जिससे उनकी मौत हो गई. हालांकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आई है. इसी बीच दिवंगत एक्ट्रेस की प्रेयर मीट रखी गई, जिससे एक इमोशनल कर देने वाला वीडियो सामने आया है. क्लिप में एक्ट्रेस के पिता सतीश जरीवाला रोते हुए नजर आ रहे हैं. 

पैपराजी द्वारा शेयर किया गया वीडियो शेफाली जरीवाला की प्रेयर मीट (Shefali Jariwala Prayer Meet) का बताया जा रहा है, जिसमें एक्ट्रेस के पिता सतीश जरीवाला रोते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं इमोशनल पराग त्यागी उन्हें संभालते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

अंबोली पुलिस के अनुसार, शुक्रवार रात शेफाली अपने अंधेरी (मुंबई) स्थित घर में अचानक बेहोश हो गई थीं. उनके पति, अभिनेता पराग त्यागी, उन्हें तुरंत बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कूपर अस्पताल के डॉक्टरों का प्रारंभिक अनुमान है कि उनकी मृत्यु की वजह लो ब्लड प्रेशर हो सकती है. पुलिस जांच में पता चला कि शुक्रवार को शेफाली के घर पर पूजा थी, जिसके लिए उन्होंने दिनभर व्रत रखा था. दोपहर 3 बजे के बाद उन्होंने फ्रिज में रखा हुआ खाना खाया था. रात करीब 10:30 बजे वह परिवार और कर्मचारियों के सामने अचानक बेहोश हो गईं. पुलिस ने शेफाली के पति, माता-पिता और घरेलू कर्मचारियों सहित 10 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. 

जांच के दौरान पुलिस को शेफाली के घर से एंटी-एजिंग, स्किन ग्लो और विटामिन की गोलियां मिलीं. उनके परिवार ने बताया कि शेफाली लंबे समय से बिना डॉक्टरी सलाह के दवाइयां ले रही थीं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. अंबोली पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की है. शेफाली के माता-पिता, जो उसी इमारत (गोल्डन रेज, शास्त्री नगर, अंधेरी) में रहते हैं, पूजा में शामिल हुए थे और बाद में चले गए थे.

शनिवार को ओशिवारा श्मशान घाट पर शेफाली का अंतिम संस्कार हुआ, जहां उनके पति पराग बेहद भावुक नजर आए. पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही रिपोर्ट आने की उम्मीद है. फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने जरीवाला के निधन पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.
 

Featured Video Of The Day
Gaza Peace Deal पर Izz Al Din Al Haddad की मुहर? Trump Plan पर Hamas का बड़ा फैसला