शेफाली जरीवाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जुड़ा अपडेट आया सामने

कांटा लगा गर्ल फेम शेफाली जरीवाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जुड़ा अपडेट सामने आया है कि इस महीने के अंत तक रिपोर्ट आ सकती है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस महीने के अंत तक आ सकती है शेफाली जरीवाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की अचानक मौत ने प्रशंसकों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है. 'कांटा लगा' फेम शेफाली म्यूजिक वीडियो और 'बिग बॉस 13' के लिए मशहूर थीं. उनकी मौत का कारण लो ब्लड प्रेशर बताया गया है. हालांकि, पुलिस और डॉक्टर पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. पर अब इस मामले में नया अपडेट सामने आया है. दरअसल, शेफाली जरीवाला मौत मामले में पुलिस सूत्रो के अनुसार, इस महीने के अंत तक शेफाली जरीवाला के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने की उम्मीद है,मामले में मुंबई पुलिस द्वारा एफएसएल को भी रिमाइंडर भेजा गया है . 

इससे पहले अंबोली पुलिस ने जानकारी दी थी कि शुक्रवार रात शेफाली अपने अंधेरी (मुंबई) स्थित घर में अचानक बेहोश हो गई थीं. उनके पति, अभिनेता पराग त्यागी, उन्हें तुरंत बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कूपर अस्पताल के डॉक्टरों का प्रारंभिक अनुमान है कि उनकी मृत्यु की वजह लो ब्लड प्रेशर हो सकती है.

पुलिस जांच में पता चला कि शुक्रवार को शेफाली के घर पर पूजा थी, जिसके लिए उन्होंने दिनभर व्रत रखा था. दोपहर 3 बजे के बाद उन्होंने फ्रिज में रखा हुआ खाना खाया था. रात करीब 10:30 बजे वह परिवार और कर्मचारियों के सामने अचानक बेहोश हो गईं. पुलिस ने शेफाली के पति, माता-पिता और घरेलू कर्मचारियों सहित 10 लोगों के बयान दर्ज किए थे.

Advertisement

जांच के दौरान पुलिस को शेफाली के घर से एंटी-एजिंग, स्किन ग्लो और विटामिन की गोलियां मिलीं. उनके परिवार ने बताया कि शेफाली लंबे समय से बिना डॉक्टरी सलाह के दवाइयां ले रही थीं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. अंबोली पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की. शेफाली के माता-पिता, जो उसी इमारत (गोल्डन रेज, शास्त्री नगर, अंधेरी) में रहते हैं, पूजा में शामिल हुए थे और बाद में चले गए थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Vijay Sinha का Tejashwi Yadav और Rahul Gandhi पर हमला SIR विवाद और Voter ID मामले में बड़ा खुलासा