मौत वाले दिन लो गया था शेफाली का बीपी, बेहोश होकर गिर गई थीं... घर से मिलीं 2 बक्से भर दवाई

मुंबई पुलिस सूत्रों के अनुसार जिस दिन शेफाली की मौत हुई उनका बीपी लो हुआ था जिस से वो बेहोश हो कर गिर गई थी,वह स्किन व्हाइटिंग के लिए दवाई ले रही थी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शेफाली जरीवाला के घर से मिली 2 बक्से भर के दवाई
नई दिल्ली:

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का बीते दिनों निधन हो गया था. अब तक उनके निधन की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है. हालांकि मुंबई पुलिस उनकी मौत की बाकी एंगल से जांच कर रही है और शेफाली जरीवाला की जिंदगी से जुड़े लोगों से पूछताछ भी कर रही है. मुंबई पुलिस सूत्रों के अनुसार जिस दिन शेफाली की मौत हुई उनका बीपी लो हुआ था जिस से वो बेहोश हो कर गिर गई थी ! वह स्किन व्हाइटिंग के लिए दवाई ले रही थी, जब शेफाली बेहोश हो कर गिरी तब उनको पराग, माता पिता और घर का नौकर हॉस्पिटल ले गए थे. 

पुलिस सूत्रों ने यह भी दवा किया है कि शेफाली पिछले कई सालों से सेल्फ मेडिकेशन कर रही थी, जब पुलिस उनके घर गई थी तब उनके घर में 2 बक्से भर के दवाई मिली है. जिस दिन शेफाली की मौत हुई उस दिन उन्होंने पहले एक दिन पुराना खाना खाया था और बाद में  कुछ समय बाद एंटी एजिंग की दवाई भी ली थी. सूत्रो के अनुसार कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स सस्पेक्ट कर रहे है कि सेल्फ मेडिकेशन करने की वजह से शेफाली को कार्डियक अरेस्ट हुआ होगा. हालांकि अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई नहीं है. डॉक्टर्स ने रिपोर्ट को रिजर्व किया हुआ है. डॉक्टर्स विसरा रिपोर्ट और ब्लड रिपोर्ट्स का इंतजार कर रहे है.


मामले में शेफाली की पति पराग त्यागी का बयान दर्ज किया गया है, इस मामले में अब तक पुलिस 10 लोगों का बयान दर्ज कर चुकी है. पराग ने अपने बयान में पुलिस को बताया है कि उनके और शेफाली की बीच बहुत अच्छा रिस्ता था. दोनों एक दूसरे का सम्मान करते थे. शेफाली की मौत से उनको बहुत सदमा लगा है. शेफाली बहुत फिट थी और उनके साथ ऐसा हुआ यह बहुत सदमा देने वाला है. पराग और परिवार ने बयान में यह भी बताया की शेफाली सेल्फ मेडिकेशन लेती थी. यह भी पराग ने अपना बयान में कहा है कि मई महीने में दोनों एक स्टेज शो के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे. सब कुछ सामान्य था और वो ठीक थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
US-India Trade News: INDIA-USA ट्रेड डील से कपड़ा उद्योग पर क्या असर होगा? | NDTV India