शेफाली जरीवाला का निधन, सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि, शॉक्ड मीका सिंह ने लिखा- अभी भी यकीन नहीं हो रहा है... 

शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो दिल का दौरा पड़ने से उनकी जान गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शेफाली जरीवाला का 42 की उम्र में निधन
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की उम्र में निधन हुआ.
  • रिपोर्ट्स की मानें तो उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है.
  • एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
  • मीका सिंह और अली गोनी ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बीती रात एक चौंकाने वाली खबर सामने आईं कि एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला, जिन्हें कांटा लगा गर्ल और बिग बॉस 13 के लिए जाना जाता है. उनका 42 की उम्र में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी जान गई. इस चौंकाने वाली खबर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और उनके करीबियों को झटका लगा है. इसी बीच मीका सिंह से लेकर अली गोनी, जैसे सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए शोक व्यक्त किया है. 

मीका सिंह ने लिखा, "मैं बहुत सदमे में हूं, दुखी हूं और मेरा दिल भारी है... हमारी प्यारी स्टार और मेरी सबसे प्यारी दोस्त शेफाली जरीवाला हमें छोड़कर चली गई हैं. अभी भी यकीन नहीं हो रहा है. आपको हमेशा आपकी शालीनता, मुस्कुराहट और जोश के लिए याद किया जाएगा. ओम शांति."

अली गोनी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "RIP शेफाली." इसके अलावा, राजीव अदातिया और काम्या पंजाबी ने भी रिएक्शन देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया है.  

एक सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, दिव्यांका त्रिपाठी ने कमेंट पर लिखा, "यह अविश्वसनीय है. हम परिवार के लिए हैरान और दुखी हैं."

आपको बता दें कि शेफाली जरीवाला साल 2002 में आए ‘कांटा लगा' गाने के रीमिक्स वीडियो से घर-घर में मशहूर हो गई थीं. इस गाने की पॉपुलैरिटी के बाद उन्हें लोग ‘कांटा लगा गर्ल' के नाम से जानने लगे थे. शेफाली ने बिग बॉस 13 में बतौर कंटेस्टेंट भाग लेकर भी खूब लोकप्रियता हासिल की थी. शेफाली के निधन की खबर सुनकर फैन्स और इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Washington DC Firing: Donald Trump ने Joe Biden को ठहराया दोषी, बताया Terror Attack | America