शेफाली जरीवाला की मौत के बाद वायरल हुआ पुराना वीडियो, क्रिकेटर के साथ डांस करती आईं थीं नजर

वायरल क्लिप 9 नवंबर, 2024 को शॉ की 25वीं जन्मदिन पार्टी का है, जहां बल्लेबाज शेफाली, उनके पति पराग त्यागी और कुछ अन्य दोस्तों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शेफाली का पुराना वीडियो हो रहा वायरल
Social Media
नई दिल्ली:

शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से पूरा देश सदमे में है. "कांटा लगा गर्ल" के नाम से मशहूर शेफाली ने शुक्रवार (27 जून) रात को दिल का दौरा पड़ने के बाद अंतिम सांस ली और उन्हें बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 42 वर्षीय शेफाली मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन में दिखाई देने के बाद चर्चा में आ गई थीं. शेफाली की मौत पर जहां फैन और परिवार के सदस्य शोक मना रहे हैं, वहीं भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ पार्टी करते हुए उनका पुराना वीडियो फिर से ऑनलाइन सामने आया है.

वायरल क्लिप 9 नवंबर, 2024 को शॉ की 25वीं जन्मदिन पार्टी का है, जहां बल्लेबाज शेफाली, उनके पति पराग त्यागी और कुछ अन्य दोस्तों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. शेफाली का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनकी कुंडली पर बातचीत हुई थी. एक्ट्रेस हाल ही में अपने बिग बॉस 13 के को-कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में दिखाई दीं, जहां पारस ने उनकी कुंडली के बारे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए.

उन्होंने कहा, "आपके 8वें घर में चंद्र, बुद्ध और केतु बैठे हुए हैं. चंद्र और केतु का संयोजन सबसे बुरा होता है. 8वां घर हानि, अचानक मृत्यु, प्रसिद्धि, छिपे हुए रहस्य, तांत्रिक संबंधी चीजों को भी इंगित करता है. आपके लिए चंद्र और केतु का बुरा तो है ही और साथ में बैठ गया है बुद्ध. यह चिंता और तंत्रिका संबंधी समस्याओं को इंगित करता है." 

बता दें कि कल यानी कि 28 जून को उनका अंतिम संस्कार करने के बाद , शेफाली के पति एक्टर पराग त्यागी ने मीडिया से छोटी सी बातचीत की. उन्होंने सभी से शेफाली के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया और मीडिया से संवेदनशीलता दिखाने का अनुरोध किया. "कृपया मजाक मत बनाइये, मैं रिक्वेस्ट करता हूं बस.. मेरी परी के लिए प्रार्थना कीजिएगा, आप सब लोग वो जहां भी रहे, खुश रहे और शांति से रहे." उन्होंने भावुक होकर हाथ जोड़कर कहा.

शनिवार शाम को ओशिवारा श्मशान घाट पर शेफाली का अंतिम संस्कार किया गया. पराग त्यागी उनके अंतिम संस्कार के दौरान रो पड़े.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPS Puran Singh Case: उलझती जा रही मौतों की गुत्थी, ASI के नोट में कई बड़े आरोप | Haryana