बॉलीवुड में कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर हुई शेफाली जरीवाला की महज 42 साल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. इतनी कम उम्र में मौत होने के बाद शेफाली जरीवाला के फैंस और परिवार सदमे में हैं. शेफाली ने कई मशहूर म्यूजिक वीडियो में काम किया और वो मुझसे शादी करोगी फिल्म में भी नजर आई थी वहीं बिग बॉस के घर में भी शेफाली ने अपने व्यवहार से लोगों का दिल जीत लिया था. शेफाली का एक पुराना डांस वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें गुड़िया की तरह दिख रही शेफाली एक पार्टी में डांस कर रही हैं. फैंस इस वीडियो को देखकर काफी इमोशनल हो रहे हैं.
कांटा लगा गाने पर डांस करती दिखी शेफाली जरीवाला
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेफाली की मौत से पहले शेयर किया गया था. शेफाली इस वीडियो में किसी डांस पार्टी या बर्थडे पार्टी में लोगों के बीच परफॉर्म कर रही है. ब्लैक ड्रेस में शेफाली काफी खूबसूरत लग रही हैं. वो बिलकुल एक डॉल सरीखी नजर आ रही हैं. शेफाली ने इस पार्टी में अपने मशहूर गाने कांटा लगा पर डांस किया. यहां वो धीरे धीरे डांस कर रही हैं और लोग उनके वीडियो बना रहे हैं. उन्हें उस वक्त डांस करते देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता था कि दिल के दौरे से उनकी मौत तक हो सकती है. इस वीडियो में एक यूजर ने लिखा है - इतनी जल्दी किसी की मौत नहीं होना चाहिए. वहीं एक यूजर ने लिखा है -वो मेरी फेवरेट स्टार थी. एक यूजर ने लिखा है - वो अभी भी उतनी ही यंग है, जब मैं दूसरी क्लास में था तो हम शेफाली के इसी गाने पर क्लास में डांस किया करते थे.
मौत को लेकर लगे तरह तरह के कयास
आपको बता दें कि शेफाली की मौत को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कहीं कहा गया है कि एंटी एजिंग दवाओं के चलते उनकी मौत हुई तो कहीं कहा जा रहा है कि बीपी के चलते उनकी मौत हुई. शेफाली की अचानक हुई मौत से जहां उनके फैंस काफी सदमा फील कर रहे हैं वहीं परिवार में उनके पति पराग त्यागी भी खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं.