भारतीय सिनेमा की मशहूर अदाकारा मधुबाला अपनी खूबसूरती के कारण इंडियन सिनेमा की वीनस कहलाती थीं. उनकी स्माइल से लेकर आंखों का हर कोई कदरदान था. लेकिन लाइट, कैमरा और एक्शन की दुनिया से दूर उनकी जिंदगी के आखिरी पल काफी दर्द में गुजरे. इसका जिक्र एक्ट्रेस की बहन मधुर भूषण ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में किया. वहीं उन्होंने खुलासा किया कि कैसे एक घातक बीमारी ने धीरे-धीरे उन्हें अंदर से खोखला कर दिया और जब इसका खुलासा हुआ तो बहुत देर हो चुकी थी.
मधुबाला की बीमारी का 1954 में पहली बार पता चला. जब वह बहुत हुए दिन की शूटिंग कर रही थीं. एक दिन एक्ट्रेस ब्रश करते समय खून की उलटियां करने लगीं. इसे देखते हुए दिलीप कुमार ने तुरंत एक्ट्रेस को जाने माने कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर जल वकील के पास मुंबई ले गए. वहीं टेस्ट के बाद, डॉ. रुस्तम ने बताया कि मधुबाला को वेंट्रीकुलर सेप्टल डिफेक्ट था, या आम भाषा में कहें तो दिल में छेद था.
उन दिनों को याद करते हुए मधुर भूषण ने बताया, "दांत साफ करते समय उन्होंने खून निकाला. दिलीप साहब मुंबई से डॉ. रुस्तम जल वकील के साथ आए. उन्होंने बताया कि उनके दिल में छेद है (वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट). आपा बहुत स्वस्थ और सुंदर दिख रही थीं. उन्हें इस बात पर यकीन करना मुश्किल था, और दूसरों को भी. उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया. वह काम करती रहीं और उन्होंने और फिल्में साइन कीं."
तबीयत खराब होने के बावजूद मधुबाला ने काम जारी रखा. वहीं उन्होंने इसी दौरान मुगल ए आजम की अनारकली का किरदार भी निभाया था. मुधर ने याद किया कि कई बार वह सेट पर बेहोश भी हो जाती थीं. लेकिन उन्होंने ना रुकने का फैसला किया. इसके बाद दिलीप कुमार से दूर होने का फैसले से उनकी हालत पर असर पड़ा. इसके बाद मधुबाला ने 60 के दशक में सिंगर किशोर कुमार से शादी कर ली. जबकि उनके पिता इसके खिलाफ थे.
मधुर ने कहा, "चूंकि उनकी तबियत ठीक नहीं थी, इसलिए अब्बा ने कहा कि अभी शादी मत करो, देखो डॉक्टर क्या कहता है. लेकिन 1960 में उनकी शादी हो गई. किशोर भैया उसे करीब 10 दिन बाद लंदन ले गए. डॉक्टरों ने कहा, 'उसका दिल खत्म हो चुका है.' और वह दो साल से ज्यादा नहीं जी पाएगी. जिस दिन उसकी तबियत बिगड़ने लगी. उसे बहुत ज्यादा खून बहने लगा. अब्बा ने किशोर भैया को फोन किया. वह एक शो के लिए जा रहे थे. अब्बा ने कहा, 'उड़ान रद्द कर दो, किशोर! वह ज्यादा दिन नहीं जी पाएगी.' वह आ गए. वह डूब रही थी, बेहोश थी, उसकी आंखें बंद थीं."
हालांकि किशोर कुमार समय पर नहीं पहुंच पाए और मधुबाला 36 साल की उम्र में 23 फरवरी 1969 में सुबह साढ़े 9 बजे अलविदा कह गईं. दिलीप कुमार, जिन्होंने मधुबाला को कभी चाहा था वह उन्हें कभी भूल नहीं पाए. वहीं उन्होंने एक्ट्रेस का फ्यूनरल भी अटेंड किया.