शादी नहीं हुई लेकिन पत्नी की तरह रहती थी... राजेश खन्ना की लाइफ पर मुमताज में खोले कई राज

1960 के दौर में राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू की लव स्टोरी खूब सुर्खियों में रही थी, उस दौर में यह कपल लिव-इन रिलेशनशिप में रहा था, लेकिन दोनों ने शादी नहीं की थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mumtaz On Rajesh Khanna Life: शादी नहीं हुई लेकिन पत्नी की तरह रहती थी राजेश खन्ना की गर्लफ्रेंड अंजू
नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई सारी कंट्रोवर्शियल लव स्टोरी रही हैं, जो सुर्खियों में तो खूब रही, लेकिन यह लव स्टोरी शादी के मुकाम तक नहीं पहुंची और बीच में ही टूट गई. आज बॉलीवुड की जिस चर्चित लव स्टोरी के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वह राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू की हैं, जो 1966 के दौर से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. उस दौर में यह दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे, लेकिन 1971 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. हाल ही में इस बारे में वेटरन एक्ट्रेस मुमताज ने खुलकर बात की, आइए आपको दिखाते हैं उनका वीडियो.

अंजू और राजेश खन्ना की रिलेशन के बारे में क्या बोलीं मुमताज

इंस्टाग्राम पर jyoti_arshika नाम से बने पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में एंकर अंजू के बारे में कहते हैं कि वह पागलों की तरह राजेश खन्ना को प्यार करती थीं. इस पर मुमताज कहती हैं- उनके पहले पति गुजर गए थे. वो राजेश खन्ना के साथ सालों तक रही और एक बीवी की तरह उनके साथ रहती थी, घर को संभालती थी, उनकी देखभाल करती थी. वह मुझे और मेरे पति को भी एंटरटेन करती थीं, क्योंकि हमारा घर वॉकिंग डिस्टेंस पर था. उन्होंने कहा कि बिना शादी के जो वाइफ होती है, वह ठीक उसी तरह से थी. वह शादी से ज्यादा इंपोर्टेंट होता है. सोशल मीडिया पर मुमताज का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं.

ऐसी थी राजेश खन्ना और अंजू की लव स्टोरी

अंजू महेंद्रू और राजेश खन्ना की प्रेम कहानी 1966 के दौरान शुरू हुई. 7 साल तक दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहे. 1971 में अंजू ने राजेश खन्ना के शादी के प्रपोजल को ठुकरा दिया, क्योंकि वह अपने करियर पर ध्यान देना चाहती थीं, जिससे उनके रिश्ते में दरार आ गई. इसके बाद अंजू ने क्रिकेटर गैरी सोबर्स से सगाई कर ली, लेकिन बाद में राजेश खन्ना के साथ अपने रिलेशनशिप को वापिस शुरू करने के लिए सगाई भी तोड़ दी. बाद में राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया के साथ 1971 में शादी कर ली और अंजू और राजेश दोस्त बनकर रहने लगे. वहीं, अंजू ने भी इम्तियाज खान से 1972 में शादी की, लेकिन 1979 में उनका तलाक हो गया. जब राजेश खन्ना की मौत हुई उस समय भी अंजू उनके साथ थीं.

Featured Video Of The Day
Chhath Pooja 2025 की कल से शुरुआत, Delhi से लेकर Mumbai तक घाट तैयार, Railway के खास इंतजाम