25 साल की उम्र में हो गई थी पति की मौत, पेरेंट्स के खिलाफ जाकर 20 साल बड़े हीरो से की दूसरी शादी, जानें कौन है वो एक्ट्रेस

25 साल की उम्र में पहले पति की मौत के बाद इस एक्ट्रेस ने 20 साल बड़े सुपसस्टार से दूसरी शादी की, जिसके खिलाफ उनका परिवार था. अब वह अपने सौतेले बेटे के साथ रहती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
this actress married 20 years older hero : 25 की उम्र में पति की मौत हो गई थी
नई दिल्ली:

80 के दशक में बॉलीवुड की कई हीरोइनों ने फैंस के दिलों पर अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से राज किया. इन्हीं में से एक थीं लीना चंद्रावरकर, जिन्होंने फिल्मों में आने से पहले विज्ञापनों में काम किया. वहीं जब सुपरस्टार सुनील दत्त ने उन्हें देखा तो मन का मीत में उन्हें अपने अपोजिट साइन करने का मन बना लिया. इसके बाद लीना की गोल्डन जर्नी शुरू हुई और वह फिल्मों में सक्सेस हासिल करने लगी. हालांकि बेहद कम लोग जानते हैं कि लीना की पर्सनल लाइफ काफी उतारचढ़ाव भरी रही. दरअसल, उनके पहले पति की मौत शादी के कुछ दिनों बाद ही हो गई थी. उस समय एक्ट्रेस की उम्र केवल 25 साल थी. 

वीकिपीडिया के अनुसार, पहले पति सिद्धार्थ बंदोदकर से लीना की अरेंज मैरिज हुई थी, जो एक प्रमुख गोवा-मराठी राजनीतिक परिवार से थे. सिद्धार्थ की बड़ी बहन शशिकला काकोडकर उस समय गोवा, दमन और दीव की मुख्यमंत्री थीं. सिद्धार्थ गोवा, दमन और दीव के पहले मुख्यमंत्री दयानंद बंदोदकर के बेटे थे. शादी के कुछ दिनों बाद ही सिद्धार्थ की आकस्मिक गोली लगने से मौत हो गई, जिसके कारण लीना 25 साल की उम्र में विधवा हो गईं. इसके बाद 5 साल तक वह अकेली रहीं. 

फिर लीना ने सिंगर और एक्टर किशोर कुमार से शादी कर ली. हालांकि उनसे शादी करना भी आसान नहीं था. दरअसल, लीना के पिता ने शुरू में इस रिश्ते से आपत्ति जताई क्योंकि किशोर कुमार पहले ही तीन बार शादी कर चुके थे. वहीं लीना से वह 20 साल बड़े थे, लेकिन जल्द ही उनका मन बदल गया और उन्होंने किशोर कुमार का परिवार का हिस्सा मान लिया. वहीं उनके एक बेटे सुमित है, जो अपनी सौतेली मां लीना के साथ लाइमलाइट से दूर रहते हैं. 

Featured Video Of The Day
SIR 2025: SIR के कौन से 12 कागज तैयार रखने हैं? | ECI Guidelines 2025 | Khabron Ki Khabar