सोनाक्षी सिन्हा से नाराज हैं शत्रुघ्न सिन्हा! एक्ट्रेस के अंकल ने बताया की वेडिंग में शामिल होंगे या नहीं 

सोनाक्षी सिन्हा औऱ जहीर इकबाल की रुमर्ड वेडिंग में पिता शत्रुघ्न सिन्हा शामिल होंगे या नहीं इसे लेकर अपडेट सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सोनाक्षी सिन्हा की शादी में शामिल होंगे पिता शत्रुघ्न सिन्हा
नई दिल्ली:

सोनाक्षी सिन्हा औऱ जहीर इकबाल की रुमर्ड वेडिंग को लेकर अपडेट सामने आया है कि एक्ट्रेस के पिता और दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा शादी का हिस्सा बनते हुए नजर आएंगे. सोनाक्षी के अंकल पहलाज निहलानी ने टाइम्स नाओ को कंफर्म किया है. दरअसल, बीते दिनों एक इंटरव्यू सामने आया था, जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा ने शादी की जानकारी ना होने की बात कही थी. वहीं इसके बाद फैमिली में अनबन की खबरों सोशल मीडिया पर छा गई थीं. इसी बारे में टाइम्स नाओ को दिए इंटरव्यू में पहलाज निहलानी ने कहा, शत्रुघ्न सिन्हा लगभग तीन महीने से चुनाव के कारण मुंबई से बाहर हैं. भाभीजी (पूनम सिन्हा) को पता होगा. उन्होंने सोचा होगा कि वह जब वापस आएंगे तो इस बारे में बताएंगे. अब वह आ गए हैं और सोनाक्षी और उनके बीच सब सही है. 

उनसे जब पूछा गया कि क्या सोनाक्षी ने शादी की बात ना बताने पर शत्रुघ्न सिन्हा नाराज हैं तो पहलाज निहलानी ने कहा, हां, लेकिन वह ज्यादा देर तक नाराज नहीं रह सकते और सोनाक्षी के साथ तो नहीं. वह उनकी लाडली हैं. शादी नहीं अटेंड करने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता. शत्रुजी ने जैसा कहा, आजकल के बच्चे बताते करते हैं. इजाजत नहीं लेते. वह क्यों नाराज होंगे अगर सोनाक्षी अपनी पसंद के लड़के से शादी कर रही हैं. शत्रुजी ने खुद अपनी पसंद की लड़की से 40 साल पहले शादी की है. मैंने खुद ने अपना लाइफ पार्टन चुनते हुए वाइफ से शादी का है. किसी को भी अपने बच्चों से अवास्तविक अपेक्षाएं नहीं रखनी चाहिए."

गौरतलब है कि इससे पहले एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने शादी के बारे में जानकारी ना होने की बात कही थी. उन्होंने जूम को दिए इंटरव्यू में कहा, मैं अभी दिल्ली में हूं. चुनाव परिणामों के बाद में यहां आ गया. मैंने बेटी की शादी के बारे में किसी से बात नहीं की है. तो आपका सवाल है कि वह शादी कर रही हैं? इसका जवाब है उन्होंने मुझे किसी ने कुछ नहीं बताया है. मैं भी उतना ही जानता हूं जितना मैं मीडिया में मैने पढ़ा है. अगर वह मुझ पर भरोसा करेंगी, तो मैं और मेरी पत्नी कपल को आशीर्वाद देंगे. हम हमेशा उसकी खुशी की कामना करते हैं. हम उसके फैसले पर पूरा भरोसा करते हैं. वह कभी भी संविधान से बाहर या अवैध फैसला नहीं लेगी. एक वयस्क के रूप में अपने फैसले खुद लेने का अधिकार रखती है."

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi ने Voter Adhikar Yatra से कितने वोट जोड़े? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail