हेमा मालिनी को ड्रीम गर्ल यूं ही नहीं कहा जाता. सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि हेमा मालिनी की खूबसूरती पर तो सेलिब्रिटीज भी फ़िदा हैं. मधुबाला के बाद हेमा मालिनी ही वो एक्ट्रेस हैं जिनकी खूबसूरती को देखकर लोग पागल हो जाया करते थे. अपने समय में ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर हेमा खूबसूरती के साथ साथ एक्टिंग के मामले में भी जमकर दम खम दिया है. हेमा मालिनी की खासियत ये है कि वो इस उम्र में भी उतनी ही खूबसूरत नजर आती हैं. जाने माने एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने एक शो में हेमा मालिनी के साथ हिस्सा लिया. इस शो को सलमान खान होस्ट कर रहे थे. हंसी मजाक के दौर में शत्रु जी ने अनोखे अंदाज में हेमा जी की तारीफ की तो वो खिलखिला कर हंस पड़ीं.
इस फिल्म के सेट पर शत्रुघ्न सिन्हा ने पहली बार हेमा जी को देखा
इस शो में शत्रु जी और हेमा जी बतौर गेस्ट आए थे. सलमान खान ने शत्रुघ्न सिन्हा से पूछा कि आपने पहली बार हेमा मालिनी जी को कब और कहां देखा था. तब उन्होंने उस दिन को याद करते हुए कहते हैं कि मैं 1970 में एक फिल्म के सेट पर शूटिंग देखने गया था. फिल्म का नाम था तू हंसी मैं जवान. इस फिल्म के सेट पर ही मैंने पहली बार हेमा जी को देखा. जैसे ही मैंने इनको देखा, हमारी आंखें चार हुईं और इनकी खूबसूरती देखकर मैं धराशायी हो गया.उन्होंने कहा कि वो शूटिंग भी इसी स्टूडियो में हो रही थी और यहीं पर मैंने इनको पहली बार देखा.
हेमा और धर्मेंद्र की इस फिल्म में गोपी शर्मा बनकर चमके थे शत्रुघ्न सिन्हा
आपको बता दें कि हेमा मालिनी और शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने दौर में एक साथ कई फिल्में की है. इन फिल्मों में नसीब और क्रांति सुपर हिट हुई थी. इसके अलावा इन दोनों ने दोस्त नाम की फिल्म में भी साथ काम किया था. इस फिल्म में पहले हेमा जी और धर्मेंद्र के साथ संजीव कुमार काम करने वाले थे. लेकिन बाद में संजीव कुमार के बदले शत्रुघ्न सिन्हा को गोपीचंद शर्मा का मिल गया. ये फिल्म 1974 में आई थी और उस साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी.