शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया क्यों बेटी सोनाक्षी सिन्हा की शादी में नहीं आए भाई लव-कुश, 7 महीने बाद बोले- मैं उनका दर्द और कनफ्यूजन ...

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी में बेटों लव और कुश सिन्हा के शामिल ना होने का पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने कारण बताया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सोनाक्षी सिन्हा की शादी में बेटों के शामिल ना होने का शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कारण
नई दिल्ली:

23 जून 2024 को सात साल डेट करने के बाद सोनाक्षी सिन्हा ने एक्टर जहीर इकबाल से कोर्ट मैरिज की थी. वहीं इस शादी में कपल के खास दोस्त और फैमिली मौजूद थी.लेकिन इस दौरान एक्ट्रेस के भाई लव सिन्हा गायब नजर आए. जबकि वेडिंग सेरेमनी के दौरान कुश सिन्हा कम दिखाई दिए. हालांकि उन्हें फैमिली के साथ एक्ट्रेस के घर से निकलते हुए देखा गया था. लेकिन सोशल मीडिया पर आग की तरह खबर फैली की सोनाक्षी सिन्हा के दोनों भाई उनकी शादी से नाखुश हैं, जिसके चलते वह शादी में शामिल नहीं हुए. लेकिन अब 7 महीनों बाद बेटी की शादी में बेटों के शामिल ना होने पर पिता शत्रुघ्न सिन्हा का इस पर रिएक्शन सामने आया है. 

लहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "मैं शिकायत नहीं करूंगा. वे इंसान हैं. वे शायद अभी भी उतने परिपक्व नहीं हैं. मैं उनके दर्द और उलझन को समझ सकता हूं. हमेशा एक कल्चरल रिएक्शन होता है. शायद, अगर मैं उनकी उम्र का होता, तो शायद मैं भी उसी तरह रिएक्शन देता. लेकिन, यहां आपकी परिपक्वता, वरिष्ठता और अनुभव एक भूमिका निभाती हैं. इसलिए, मेरा रिएक्शन मेरे बेटों जितना इंटेंस नहीं था".

आगे एक्टर ने बेटी के इंटरफेथ मैरिज को सपोर्ट करते हुए कहा, जी हां मैं अपनी बेटी को सपोर्ट करता हूं. ऐसा ना करने का मेरे पास कोई कारण नहीं है. वह उनकी लाइफ है और उनकी शादी है. अगर वह इस बारे में पूरी तरह श्योर हैं तो हम कौन होते हैं खिलाफ होने वाले. एक पेरेंट और पिता के तौर पर मेरी ड्यूटी है उसे सपोर्ट करना. मैं हमेशा उसके साथ रहा हूं और आगे भी रहूंगा. हम महिला सशक्तिकरण के बारे में बात करते हैं तो कैसे उसे अपने लिए पार्टनर चुनना गलत है? उसने कुछ गैर कानूनी नहीं किया है. वह मैच्योर है.मैंने उसकी शादी की पार्टी को एन्जॉय किया. मैं बहुत खुश था लोगों से मिलकर. सोनाक्षी और जहीर बहुत खूबसूरत लगते हैं. 

Advertisement

बता दें सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी एक रजिस्टर्ड मैरिज थी, जो कि उनके घर में हुई थी. वहीं इसके बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया था, जिसमें सलमान खान, रेखा, काजोल और हुमा कुरैशी जैसे सितारे नजर आए थे. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Arvind Kejriwal पर हुए हमले पर क्या बोले Parvesh Verma