शत्रुघ्न सिन्हा की लव स्टोरी, ट्रेन में रोते-रोते हुई थी पहली मुलाकात, ससुरालवालों ने 'कालिया' कहकर रिजेक्ट किया था रिश्ता

शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे लेकिन उन्होंने बताया कि पूनम के परिवार वाले पहले तो उनकी शादी के लिए राजी नहीं हुए और कई सालों बाद जाकर उन्होंने शादी को मंजूरी दी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की लव स्टोरी
नई दिल्ली:

शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की शादी को 45 साल हो चुके हैं लेकिन एक्टर-नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में खुलासा किया कि शुरुआत में उनका परिवार उनके रिश्ते के खिलाफ था. हाल ही में एक बातचीत में उन्होंने पुरानी यादें ताजा कीं और पूनम से पहली मुलाकात को याद किया. शत्रुघ्न ने बताया कि उनके 'साथ' का सफर एक ट्रेन में शुरू हुआ था और उन्होंने पहली बार किसी इतनी खूबसूरत लड़की को देखा था.

पहली बार बिहार से पुणे जा रहे थे शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्हा ने कर्ली टेल्स से कहा, "मैं पटना से फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (FTII) पुणे में एडमिशन लेने के बाद वहां जा रहा था. ट्रेन के डिब्बे में मैंने एक लड़की को देखा जो अब तक मैंने जितनी भी देखी थीं उनमें से किसी से भी ज्यादा खूबसूरत थी. मेरे साथ कुछ लड़के भी थे जो मुझे FTII छोड़ने आए थे. वे उसे छेड़ने के मूड में थे और ऐसा करने लगे. मैंने उन्हें ऐसा न करने के लिए कहा, यह कहते हुए कि मैं अकेला पुणे जा रहा हूं और उसके घरवाले रात में आकर मुझे पीटेंगे 'फिर मुझे कौन बचाएगा? तुम लोग इतनी छेड़खानी के बाद चले जाओगे.' बड़ी मुश्किल से मैं उसे उनसे बचा पाया."

ट्रेन में रो रहे थे दोनों

हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उस सफर के दौरान दोनों ने जो दुख झेला था वही उन्हें एक साथ लाया. "मैं रो रहा था क्योंकि मैं पहली बार घर से दूर था. मैं पहले कभी हॉस्टल में नहीं रहा था. न ही मैंने कभी बिहार से आगे की यात्रा की थी. मुझे नहीं पता था कि मैं हॉस्टल में कैसे गुजारा करूंगा या खर्च कैसे चलाऊंगा. मैं अपने परिवार में सबसे छोटा था. मुझे छोड़ने के बाद वापस आते समय मेरी मां बेहोश हो गई थीं. जब मैं ट्रेन में बैठकर रो रहा था, तो वह (पूनम) भी वहां रो रही थीं. जाहिर है मेरी होने वाली सास (पूनम की मां) ने उन्हें किसी वजह से डांटा होगा. वह उस समय छोटी बच्ची थीं. स्कूल जाती रही होंगी."

Advertisement

उन्होंने आगे मजाकिया अंदाज में कहा कि उस समय उनका रिश्ता इतना मजबूत था कि 45 साल बाद भी हालात नहीं बदले हैं. उन्होंने कहा, "उस दिन, वह रो रही थीं और मैं भी. अब हमारी शादी को इतने साल हो गए हैं और हमारे तीन बच्चे हैं - लव, कुश और सोनाक्षी सिन्हा लेकिन हमारे स्वभाव में कोई बदलाव नहीं आया है. अब भी, वह रो रही हैं और मैं भी." 

Advertisement

पूनम की मां ने शत्रुघ्न सिन्हा को कहा कालिया

शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम एक-दूसरे से प्यार करते थे लेकिन उन्होंने बताया कि पूनम के परिवार वाले पहले तो उनकी शादी के लिए राजी नहीं हुए और कई सालों बाद जाकर उन्होंने शादी को मंजूरी दी. उन्होंने आगे कहा, "हमारी शादी बड़ी मुश्किल से हुई. पूनम के परिवार ने इतने सालों के इंतजार के बाद ही शादी के लिए हां कहा. मेरे बड़े भाई राम सिन्हा, जो अमेरिका में वैज्ञानिक के तौर पर काम करते थे, पहली बार मेरा रिश्ता लेकर उनके घर गए थे. पूनम की मां ने साफ मना कर दिया और पूछा, 'क्या तुमने अपने भाई का चेहरा देखा है? कालिया! वो बेवकूफ भी लगता है और गली का गुंडा भी. मेरी बेटी को देखो... वो तो दूध में नहाई हुई लगती है. पूनम चंदीरमानी मिस इंडिया हैं. अगर आप उन दोनों की साथ में रंगीन तस्वीर भी खींच लें तो भी वो ब्लैक एंड व्हाइट ही लगेगी. उनकी जोड़ी का कोई मतलब नहीं बनता.' लेकिन खुशकिस्मती से आखिरकार वो हमारे रिश्ते के लिए राजी हो गए."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mukhtar Ansari का Sharp Shooter Shahrukh Pathan एनकाउंटर में किया ढेर, जनाजे में उमड़े हजारों लोग