शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया बेटी सोनाक्षी सिन्हा और दामाद जहीर इकबाल को आशीर्वाद, बोले- मेरी बेटी जहीर के साथ...

बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी सोनाक्षी सिन्हा और दामाद जहीर इकबाल को शादी की बधाई देते हुए मीडिया से बात की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी सोनाक्षी सिन्हा को दिया शादी पर आशीर्वाद
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से सिविल मैरिज कर ली है. इस दौरान दोनों परिवार एक्ट्रेस के बांद्रा अपार्टमेंट में मौजूद थे. वहीं दिग्गज एक्टर ने इस खुशी के मौके पर मीडिया से कहा, हर पिता इस पल का इंतजार करता है जब उनकी बेटी को उसके चुने हुए दूल्हे को सौंप दिया जाता है. मेरी बेटी जहीर के साथ सबसे ज्यादा खुश दिखती है. उनकी जोड़ी सलामत रहे." 

शत्रुघ्न सिन्हा बेटी के अपार्टमेंट में वाइफ पूनम के साथ पहुंचे थे. इसके साथ ही सिविल मैरिज की कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के साथ गेस्ट बेस्टिअन रेस्टोरेंट की तरफ रुख करते हुए नजर आ रहे हैं.

कुछ देर पहले एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी, सिद्धार्थ, हुमा कुरैशी और उनके भाई साकिब सलीम को वेन्यू से निकलते हुए देखा गया है. 

इसके अलावा एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को भी निकलते हुए स्पॉट किया गया है, जिसके बाद फैंस की नजरें वेडिंग रिसेप्शन पर टिकती हुई दिख रही हैं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस देखने का इंतजार कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Nobel Prize 2025 Chemistry: 'जादुई' खोज! हवा से सोखेगी प्रदूषण, रेगिस्तान में बरसाएगी पानी? | NDTV