बेटी सोनाक्षी सिन्हा की शादी का दिन, कुछ इस अंदाज में दिखे पापा शत्रुघ्न सिन्हा औऱ मम्मी पूनम सिन्हा

Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी के लिए शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा का लुक सामने आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोनाक्षी सिन्हा की शादी के लिए मां पूनम सिन्हा और पिता शत्रुघ्न सिन्हा का लुक वायरल
नई दिल्ली:

Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding: सोनाक्षी सिन्हा की जिंदगी का सबसे बड़ा दिन है. वह आज यानी 23 जून को जहीर इकबाल संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. वहीं उनके इस खास दिन पर पिता शत्रुघ्न सिन्हा और मम्मी पूनम सिन्हा का लुक सामने आ गया है. वहीं ट्रेडिशनल लुक में दोनों बेहद खूबसूरत कपल लग रहे हैं. जबकि उनके चेहरे की खुशी इस खास दिन को बयां कर रही है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा को ब्लू सूट पैंट में देखा जा सकता है. जबकि उनकी वाइफ पूनम सिन्हा ने पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई है. इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है. सामने आए वीडियो को देख फैंस प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

इससे पहले सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों मस्जिद की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों को बांद्रा की एक मस्जिद में पहुंचते देखा गया. इसी बीच सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा और पिता को भी अपने घर से निकलते हुए देखा गया, जहां वे समारोह में शामिल होने के लिए ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
इंटरनेशनल स्कूलों का इतना क्रेज क्यों? देखिए ये EXCLUSIVE Report | NDTV India