हिंदी सिनेमा में कई एक्ट्रेस ऐसी भी रही हैं, जो अपने नेगेटिव रोल के लिए खूब पॉपुलर हुई हैं. इसमें पुराने जमाने के सिनेमा में ललिता पवार और शशिकला सहगल का नाम सबसे आगे आता है. दोनों ही दिग्गज एक्ट्रेस ने अपने अभिनय से लोगों के रोंगटे खड़े कर दिये थे. शशिकला की बात करें तो अभिनेत्री ने सैकड़ों फिल्मों में काम किया था. अपने शुरुआती दिनों में वह बेहद खूबसूरत थीं और उन्हें फिल्मों में अहम रोल करने को भी मिले थे. शशिकला को दुनिया को अलविदा किए चार साल हो चुके हैं. 4 अप्रैल 2021 को एक्ट्रेस ने अंतिम सांस ली थी. शशिकला बेहद खूबसूरत थीं और 19 की उम्र में ही उन्होंने शादी रचा ली थी. शादी के बाद उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गया था.
शादी के बाद 'फूट' गई थी किस्मत
ओपी सहगल से शादी रचाने के बाद शशिकला हाउस वाइफ बनकर रहना चाहती थी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. एक्ट्रेस के शादी के बाद उनके पति का बिजनेस डूबने लगा और वो भी बहुत कम पैसे कमाती थीं. ऐसे में दोनों का गुजारा मुश्किल से हो पा रहा था. फिल्म जीनत में कव्वाली के लिए इनाम के तौर पर एक्ट्रेस को 25 रुपये मिले थे. घर का खर्चा चलाने के लिए एक्ट्रेस ने डबल शिफ्ट्स में भी काम किया था, लेकिन ज्यादा फायदा नहीं मिला. शादी से हुई एक बेटी अयाह भी जरूरतों को लेकर शिकायत करने लगी थी और दूसरी ओर पति से भी मनमुटाव होने लगा. शशिकला के पति ने ही उन्हें एक फिल्म में कास्ट किया, लेकिन एक्ट्रेस ने कहा कि इंडस्ट्री में शादीशुदा महिला को हीरोइन की तरह नहीं देखते हैं, भले ही वह कितनी ही यंग क्यों ना हो.
आश्रम और मंदिर में गुजारने पड़े थे दिन
शशिकला ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके साथ के सभी कलाकार आगे बढ़ गए, लेकिन उनके लिए चीजें नहीं बदलीं. पति से तकरार होने लगी और वह बच्चे-पति छोड़कर विदेश में एक दूसरे इंसान के साथ चली गईं. इसे एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ की सबसे बड़ी गलती माना. जब एक्ट्रेस वापस भारत लौटीं तो उन्हें सड़क पर भटकना पड़ा, जो मिला वो खा लिया और सोने के लिए कभी आश्रम तो कभी मंदिर में शरण ली. एक्ट्रेस ने छोटे पर्दे भी किस्मत आजमाई और उन्हें पॉपुलर सीरियल सोनपरी में फ्रूटी की दादी के रोल में देखा गया था. वहीं, भारत सरकार ने साल 2007 में एक्ट्रेस को पद्मश्री सम्मान से नवाजा था.