37 साल पहले छोड़ी एक्टिंग, अब फिल्मों से नहीं कोई नाता, कपूर खानदान के इस चिराग को देख फैन्स को याद आए शशि कपूर

करण कपूर पैपराजी की नजर में आए और वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो फैन्स शशि कपूर को याद किए बिना और करण की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
shashi kapoor son करण कपूर को देख फैन्स को याद आए शशि कपूर
नई दिल्ली:

कपूर खानदान के सभी मेंबर्स पर फैन्स और फॉलोअर्स की खास नजर रहती है. अब अगर ये कभी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा रहा हो तो फिर तो लोग इनका पीछा नहीं छोड़ते. जहां कहीं भी दिख जाएं लोग अपना प्यार जाहिर करना नहीं भूलते. अब हाल में शशि कपूर के लाडले बेटे करण कपूर पैपराजी के कैमरे में कैद हुए तो लोग तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. यूं तो पैपराजी नीतू कपूर को कैप्चर करने में लगे थे. करण इतनी फोटोज के मूड में नहीं थे लेकिन कैमरा पर्सन उन्हें कैसे जाने देते. तीनों ने साथ में पोज दिया और फिर वहां से निकल गए.

सोशल मीडिया ने करण कपूर पर बरसाया प्यार 

करण कपूर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और लोग शशि और जेनिफर कपूर के बेटे की तारीफ करते हुए कमेंट्स की झड़ी लगा दी. एक फैन ने लिखा, ओह हां बॉम्बे डाइंन मैन करण कपूर...इतने दिनों बाद देखकर अच्छा लगा. ये तो अब पहले से ज्यादा हैंडसम लगते हैं. एक ने लिखा, ये बिल्कुल शशि कपूर जैसे लगते हैं साथ ही मां के वेस्टर्न जीन्स का भी असर है. एक ने तो करण को हॉलीवुड ही पहुंचा दिया और लिखा, ये तो जेम्स बॉन्ड लग रहे हैं. एक ने लिखा, करण इतने हैंडसम थे इन्हें हॉलीवुड या ब्रिटिश सिनेमा में किस्मत आजमानी चाहिए थी. 

बता दें कि करण अब पेशे से एक फोटोग्राफर हैं. उनके इंस्टाग्राम पेज पर आप उनका तमाम काम देख सकते हैं. खुद उनकी बात करें तो उनका चेहरा हूबहू पिता शशि कपूर से मिलता है. स्माइल और बालों का स्टाइल भी वैसा ही है. करण कपूर की इस रीसेंट अपीयरेंस ने एक बार फिर शशि कपूर की यादें ताजा कर दीं.

Featured Video Of The Day
Gujarat Flood: देखिए कैसे 24 घंटे कंट्रोल रूम से रखी जा रही है बाढ़ पर नज़र | Junagadh Rains