गोविंदा ही नहीं करीना कपूर के चाचा भी साड़ी पहनकर बन चुके हैं लड़की, वायरल हुआ 56 साल पुराना गाना

शशि कपूर का एक बेहद पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शशि कपूर को पहचानना फैन्स के लिए थोड़ा मुश्किल हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शशि कपूर को देखकर सोच में पड़ जाएंगे कौन थी ये एक्ट्रेस
Social Media
नई दिल्ली:

फिल्मों में या टीवी पर आपने कई बार एक्टर्स को लड़की के गेटअप में परफॉर्म करते देखा होगा. छोटे पर्दे की बात करें तो कपिल शर्मा के शो में आपने कृष्णा, कीकू शारदा को लड़कियों वाले किरदार में देखा है. बड़े पर्दे की बात करें तो गोविंदा ने आंटी नंबर वन बनकर खूब दिल जाता है तो वहीं कमल हासन ने चाची 420 से फैन्स को खूब एंटरटेन किया. ऐसे ही शाहिद कपूर, आयुष्मान खुराना, सैफ अली खान, ऋतिक रोशन कई एक्टर्स लड़की बन स्क्रीन पर नजर आए. ये नाम, इनकी फिल्में और इनकी चर्चा भी आपने कई बार सुनी होगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताएंगे जिनके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा कि भी लड़की के किरदार में स्क्रीन पर आ चुके हैं.

शशि कपूर बने थे लड़की! 

सोशल मीडिया पर शशि कपूर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में वो एक जोगन के गेटअप में यानी कि गेरुआ रंग की साड़ी पहने और गले में एक तस्वीर लटकाए गाते और नाचते नजर आ रहे हैं. ये गाना फिल्म 'हसीना मान जाएगी' का बताया जा रहा है. इस गाने को मोहम्मद रफी और महेश कुमार ने मिलकर गाया था.

सोशल मीडिया यूजर्स ने की शशि कपूर की तारीफ

इधर वीडियो वायरल हुआ तो लोग शशि कपूर की तारीफ करने से नहीं रुके. एक फैन ने लिखा. शशि कपूर हैंडसम के साथ साथ खूबसूरत भी थे. एक ने लिखा, शशि कपूर कमाल के एक्टर थे. एक ने लिखा, सुंदरी शशि कपूर. 

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Vande Mataram Lok Sabha Debate: बीच डिबेट में क्यों भिड़ गए BJP-SP प्रवक्ता?