शशि कपूर ने जिस फिल्म को कर दिया रिजेक्ट उसी फिल्म से राजेश खन्ना ने रच दिया इतिहास, बन गई उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 

राजेश खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाते हैं. वह 1970 के दशक में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर राज करते थे. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की गारंटी मानी जाती थीं. इसी दौरान राजेश खन्ना को एक ऐसी फिल्म में रोल ऑफर हुआ जो पहले शशि कपूर को ऑफर किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

राजेश खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाते हैं. वह 1970 के दशक में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर राज करते थे. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की गारंटी मानी जाती थीं. इसी दौरान राजेश खन्ना को एक ऐसी फिल्म में रोल ऑफर हुआ जो पहले शशि कपूर को ऑफर किया गया था.  शशि कपूर ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया, जिसके बाद इस फिल्म को राजेश खन्ना ने किया. यह फिल्म हिट हुई. फिल्म ने 55 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर सनसनी मचा दी थी. 1970 में आई इस फिल्म में राजेश खन्ना ने  नायक और खलनायक दोनों की दोहरी भूमिका निभाई थी.  फिल्म में मुमताज के साथ उनकी जोड़ी हिट रही और स्क्रीन पर उनकी केमिस्ट्री को खूब सराहा गया. यह फिल्म थी सच्चा झूठा. 

दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म के लिए पहले शशि कपूर को चुना गया था, लेकिन वह मुमताज के साथ काम नहीं करना चाहते थे, जिसके कारण उन्होंने फिल्म रिजेक्ट कर दी. वह उस समय कई बी-ग्रेड स्टंट फिल्मों में अभिनय कर रही थीं. नतीजतन, यह फिल्म राजेश खन्ना को ऑफर की गई, जिन्होंने इस फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया.

सच्चा झूठा एक बड़ी हिट फिल्म बन गई और 1970 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आई और खन्ना के अभिनय ने कई लोगों का दिल जीत लिया. इस फिल्म ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार भी दिलाया.

Advertisement

1969 और 1971 के बीच, राजेश खन्ना ने लगातार 17 हिट फिल्में देकर एक रिकॉर्ड बनाया और सच्चा झूठा उनमें से एक थी. इस फिल्म का मूल नाम दिल सच्चा चेहरा झूठा था, लेकिन बाद में इसे बदलकर सच्चा झूठा कर दिया गया. मनमोहन देसाई द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी उनकी पत्नी जीवनप्रभा देसाई ने लिखी थी. यह फिल्म राजेश खन्ना के करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: हर हर महादेव... के जयकारे के साथ महाकुंभ में उमड़ा भक्तों का सैलाब | CM Yogi | UP