बॉलीवुड में हर दौर में ऐसे कई सितारे आए हैं, जिनकी एक्टिंग ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई, लेकिन जब बात आती है हैंडसम एक्टर्स की तो शशि कपूर का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है. कपूर खानदान के इस चमकते सितारे की सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि उनकी स्मार्टनेस और डैशिंग लुक्स के भी लोग दीवाने थे. अब सोचिए अगर यही शशि कपूर आज के दौर यानी Gen Z में होते तो उनका चार्म और स्टाइल किस हद तक इंटरनेट पर कहर ढा रहा होता?
AI ने दिखाया शशि कपूर का Gen Z वर्जन
सोशल मीडिया पर इन दिनों शशि कपूर की कुछ AI जनरेटेड तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इसमें वो Gen Z लुक में नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में उनके वही खूबसूरत नैन-नक्श हैं लेकिन मॉडर्न हेयरस्टाइल और ट्रेंडी आउटफिट्स के साथ वो और भी ज्यादा स्मार्ट लग रहे हैं.
कौन हैं Gen Z?
Gen Z यानी वो जनरेशन जो 1997 से 2012 के बीच पैदा हुई है. इस दौर के फैशन और स्टाइल को बखूबी फॉलो करती है. जब शशि कपूर को इसी अंदाज में देखा गया, तो फैंस बस देखते ही रह गए.
शशि कपूर के इस लुक ने जीता दिल
नए जमाने की स्टाइल ने बढ़ाया शशि कपूर का ग्लैमर
AI से बनी इन फोटोज में शशि कपूर कभी क्यूट टीनेजर की तरह नजर आते हैं तो कहीं पर उनकी फिटनेस और ग्लैमरस पर्सनैलिटी लोगों का दिल चुरा लेती है. कुछ तस्वीरों में तो वो इतने क्लासी लग रहे हैं कि लोग उन्हें विदेशी ही समझ बैठे.
टाइमलेस है शशि कपूर का चार्म
शशि कपूर की आंखें, उनके एक्सप्रेशन और अब Gen Z हेयरस्टाइल – इन सबका कॉम्बिनेशन वाकई दिल जीतने वाला है. यकीन मानिए अगर वो आज के दौर में होते तो फिल्ममेकर्स उनकी एक झलक पाने के लिए लाइन में लगे रहते. दौर चाहे कोई भी हो, शशि कपूर की पर्सनालिटी और चार्म का कोई मुकाबला नहीं. AI ने बस एक झलक दी है लेकिन इसने साबित कर दिया कि कुछ स्टार्स सिर्फ अपने वक्त के नहीं होते वो हर जनरेशन के आइकन होते हैं.