अगली आलिया भट्ट नहीं कहलाना चाहतीं बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, 2024 में दे चुकी हैं बजट के चार गुना कमाने वाली फिल्म

जॉन अब्राहम की वेदा के चलते चर्चा में एक्ट्रेस शरवरी वाघ ने अपनी अल्फा को स्टार के बारे में बात की और उनकी तारीफ की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sharvari Wagh On Alia Bhatt शरावरी वाघ ने आलिया भट्ट के बारे में की बात
नई दिल्ली:

आलिया भट्ट, जिन्होंने स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वह गंगूबाई काठियावाड़ी, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दे चुकी हैं, जो सुपरहिट साबित हुई. वहीं उनके जैसे एक्ट्रेसेस बनना चाहती हैं. लेकिन एक्ट्रेस शरवरी वाघ, जो इन दिनों अपनी फिल्म वेदा की सफलता का लुत्फ़ उठा रही हैं. उन्होंने  प्रमोशनल इवेंट के दौरान उन्होंने अपनी अल्फा को-स्टार आलिया भट्ट के साथ अपने समीकरण के बारे में भी बात की और बताया कि वह अगली आलिया भट्ट नहीं कहलाना चाहती.

 शुभंकर मिश्रा के साथ एक इंटरव्यू में, शरवरी ने कहा कि आलिया एक "सुपरस्टार" हैं. मैं निश्चित रूप से उनसे प्रेरित हूं. जब मैं उनकी फिल्में देखती हूं, तो मुझे पता होता है कि वे बेहतरीन होंगी. हम न केवल आलिया को देखते हैं, बल्कि उनके द्वारा निभाए गए किरदारों को भी देखते हैं."

गौरतलब है कि शरवरी ने 2024 में अभी तक तीन फिल्मों में काम किया, जिसमें जुनैद खान की ओटीटी डेब्यू महाराज है, जिसमें वह एक स्पेशल अपीयरेंस में नजर आई थीं. जबकि उनकी मुंज्या काफी चर्चा में रही थी, जिसने 30 करोड़ के बजट में 132 करोड़ की कमाई हासिल की. 

वहीं 15 अगस्त को रिलीज हुई जॉन अब्राहम की वेदा में भी वह अहम किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं.  निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित वेदा में तमन्ना भाटिया भी हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, पहले दिन फिल्म ने घरेलू बाजार में 6.52 करोड़ रुपये कमाए थे. जबकि दूसरे दिन यह आंकड़ा 10 करोड़ तक पहुंचा है. जबकि अक्षय कुमार की खेल खेल में जैसी मल्टी स्टारर से वेदा आगे चल रही है.

Featured Video Of The Day
Turkey Fire: 66 लोगों की मौत, 50 घायल...तुर्की में आग बनी काल!
Topics mentioned in this article