राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के निधन को आज 10 साल हो गए हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना का निधन 8 जुलाई, 2012 को मुंबई में हुआ था. राजेश खन्ना का क्रेज उनके दौर में कमाल का था. यही नहीं परदे पर राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) की कमाल की केमेस्ट्री भी थी. दोनों ने एक साथ लगभग 10 फिल्मों में काम किया है. सुपरस्टार के साथ अपने करियर की कुछ सबसे शानदार फिल्में करने के बाद, शर्मिल टैगोर ने ऑडिबल पर उपलब्ध ऑडियोबुक 'राजेश खन्ना: एक तन्हा सितारा' में उनसे जुड़ी कई बातें साझा की हैं. उन्होंने बताया है कि राजेश खन्ना का लड़कियों में किस तरह क्रेज था, और किस वजह से उन्होंने उनके साथ फिल्में करना बंद कर दिया था.
राजेश खन्ना की पसंदीदा को-स्टार शर्मिल टैगोर ने इस किताब में बताया है, 'जिस स्टूडियो में हम काम करते थे, उसके बाहर लड़कियों की लंबी कतार रहती थी. कमाल का क्रेज था. राजेश खन्ना में शायद वे गुण नहीं थे जो आम तौर पर एक नायक के साथ जुड़े होते हैं, उनके पास जादुई मुस्कान, युवा ऊर्जा और शानदार अभिनय कौशल और आवाज में कमाल का उतार-चढ़ाव था, जिसका वह भरपूर फायदा उठाते थे.'
यही नहीं, शर्मिला टैगोर ने वह वजह भी बताई जिससे उन्होंने उनके साथ फिल्में करना बंद कर दिया. उन्होंने बताया है, 'मुझ पर काका (राजेश खन्ना) की जो बात सबसे ज्यादा असर डालती थी, वो थी उनकी काम पर दे से पहुंचने की आदत. क्योंकि नौ बजे की शिफ्ट के लिए काका कभी भी 12 बजे से पहले नहीं पहुंचते थे. इसलिए मैंने अन्य अभिनेताओं के साथ काम करने का फैसला किया, बावजूद इसके कि हमारी जोड़ा बहुत सफल हुई थी.'
राजेश खन्ना को लेकर शर्मिला टैगोर आगे बताती हैं, 'राजेश खन्ना अंतर्विरोधों और जटिलताओं से भरे व्यक्ति थे. मैंने उन्हें अपने दोस्तों और सह-कर्मियों के साथ बेहद उदार होते देखा...उन पर कीमत उपहार बरसाते हुए भी देखा है, कभी भी तो वो उनके लिए एक घर भी खरीद देते थे, लेकिन बदल में वो कुछ ज्यादा ही उम्मीद रखते थे जिससे संबंधों में तनाव आ जाता था.'
VIDEO: अभिनेता संजय दत्त का दिखा खास अंदाज, फैन्स के साथ क्लिक करवाए फोटो