शर्मिला टैगोर को भी नहीं पसंद आई पोते इब्राहिम की डेब्यू फिल्म, बोलीं- फिल्म अच्छी नहीं है लेकिन...

शर्मिला टैगोर अपनी बंगाली फिल्म पुरातन को प्रमोट कर रही थीं. इस दौरान एक बातचीत में उन्होंने अपने पोते इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म पर भी बात की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शर्मिला टैगोर ने रिव्यू की पोते की फिल्म
नई दिल्ली:

दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में आई फिल्म 'पुरातन' के साथ बंगाली सिनेमा में शानदार वापसी की है. फिल्म को शानदार रिव्यू मिल रहे हैं जो 14 साल में उनकी पहली बंगाली फिल्म है. YouTube पर Anandabazar Patrika.com को दिए गए एक इंटरव्यू में मशहूर एक्ट्रेस ने अपने पोते-पोती सारा अली खान और इब्राहिम अली खान और बॉलीवुड में उनके बढ़ते करियर के बारे में खुलकर बात की.

अब तक के अपने सफर पर गर्व करते हुए शर्मिला ने कहा, "सारा और इब्राहिम शानदार काम कर रहे हैं". हालांकि वह इब्राहिम के बॉलीवुड डेब्यू के बारे में अपनी ईमानदार राय व्यक्त करने से नहीं कतराईं. उन्होंने कहा, "इब्राहिम की फिल्म अच्छी नहीं थी लेकिन वह अभी बहुत हैंडसम लग रहे हैं. उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है. ये बातें वास्तव में सबके सामने नहीं कही जानी चाहिए लेकिन ईमानदारी से कहूं तो फिल्म बहुत अच्छी नहीं है. आखिरकार, फिल्म ही अच्छी होनी चाहिए,"

शर्मिला ने सारा की लगन और क्षमता की तारीफ की. शर्मिला ने कहा, "सारा एक अच्छी एक्ट्रेस हैं. वह बहुत मेहनत करती हैं और बहुत कुछ करने में सक्षम हैं." पीटीआई के साथ एक अलग इंटरव्यू में शर्मिला ने खुलासा किया कि पुरातन उनकी अंतिम बंगाली फिल्म हो सकती है. उन्होंने कहा, "मुझे बंगाली फिल्में करना पसंद है. मुझे कोलकाता की हर चीज पसंद है, लेकिन मैं अपनी सेहत के चलते शूटिंग में एक्टिंग करने के लिए उतनी फिट नहीं हूं जितनी होनी चाहिए." 

Advertisement

इस बीच उनकी बेटी सोहा अली खान ने भी हाल ही में जस्ट टू फिल्मी के साथ एक इंटरव्यू में खुलकर बात की. उन्होंने उस समय को याद किया जब उनकी मां उनके परिवार की कमाने वाली थीं, जबकि उनके पिता, महान क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी पहले ही रिटायर हो चुके थे. उन्होंने कहा, "हम अक्सर अपने सबसे करीबी लोगों से इंस्पायर होते हैं और मेरे लिए, मेरे पिता एक रोल मॉडल थे. जब मैं पैदा हुई तब तक वे क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे... क्रिकेट में कोई पैसा नहीं था - न ही आईपीएल, न ही कोई कमर्शियल" 

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, "मेरी मां ही परिवार की आर्थिक मदद करती थीं. उनकी शादी 24 साल की उम्र में हुई थी. उस समय, जब खास तौर पर महिलाओं के लिए, शादी अक्सर उनके करियर को धीमा कर देती थी. कुछ साल बाद उनका एक बच्चा हुआ लेकिन उन्होंने काम करना जारी रखा और उसके बाद भी अपनी कुछ सबसे बड़ी हिट फिल्में दीं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: Hospital में CMS ने नहीं की आगवानी तो भड़के मंत्री जी, CMO को लगाया Call | Sanjeev Gond