Sharmila Tagore and Shatrughan Sinha: पुराने जमाने की दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं. साल 1964 में आई फिल्म 'कश्मीर की कली' शर्मिला टैगोर ने हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था. आज छह दशक बाद भी शर्मिला फिल्मों में एक्टिंग कर रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने अपनी 44 साल पुरानी फिल्म 'दोस्ताना' और उसके को-स्टार शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर कुछ 'मजेदार' खुलासे किये हैं. शर्मिला टैगोर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने को-स्टार शत्रुघ्न सिन्हा की अच्छी बुरी बातों पर खुलासा किया है और साथ ही बताया है कि उनके ऐसा करने से फिल्म सेट पर क्या-क्या होता था.
'सेट पर लेट आते थे शत्रुघ्न'
दरअसल, फिल्म दोस्ताना (1980) में शर्मिला टैगोर ने शत्रुघ्न सिन्हा के साथ काम किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन, शशि कपूर और जीनत अमान भी थीं. वहीं, शर्मिला ने शत्रुघ्न सिन्हा पर बताया कि वह सेट पर अमिताभ और शशि कपूर से बिल्कुल अलग थे. शत्रुघ्न सिन्हा की इन दोनों स्टार से आदतें बिल्कुल अलग थीं. शत्रुघ्न सिन्हा सेट पर देरी से आते थे और अमिताभ व शशि कपूर हमेशा टाइम पर पहुंचते थे. शर्मिला ने कहा, 'शत्रुघ्न सिन्हा में जल्दी पहुंचने वाली आदत नहीं है, वो बायोलॉजिकल ही ऐसे हैं, वो अपनी शादी तक में देरी से पहुंचे थे'.
'अमिताभ जाते... शत्रुघ्न आते'
शर्मिला ने आगे बताया, 'दोस्ताना का शेड्यूल सुबह 7 से 2 बजे तक का था, अमिताभ 2 बजे सेट से जाते थे और ठीक उनके बाद शत्रुघ्न सिन्हा की गाड़ी अंदर आती थी, इसके चलते जीनत को इनके हिसाब से अपना शेड्यूल तय करवाना पड़ा था'. शर्मिला ने बताया कि फिल्म में अमिताभ, शशि और शत्रुघ्न सिन्हा के एक साथ बहुत कम सीन थे. वहीं, शर्मिला ने मजाकिया अंदाज में कहा कि दोस्ताना को बनाते समय और इन तीनों एक्टर्स को संभालने में डायरेक्टर राज खोसला के सारे बड़े झड़ गए थे. एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म में तीनों को एक साथ दिखाने के लिए डायरेक्टर को बॉडी डबल का इस्तेमाल करना पड़ा रहा था.
बता दें, फिल्म दोस्ताना में सीआईडी इंस्पेक्टर विजय (अमिताभ) और वकील रवि कपूर (शत्रुघ्न) एक ही लड़की शीतल (जीनत अमान) के प्यार में गिर जाते हैं. दोस्ताना ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जिसने भारत में 45 मिलियन का करोबार किया था.