शर्मिला टैगोर ने सालों बाद बताई राजेश खन्ना की सबसे बड़ी 'प्रॉब्लम', बोलीं- वह बहुत ही लेट...

दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर ने अपने सुपरहिट को स्टार राजेश खन्ना के साथ उनकी दो सबसे बड़ी प्रॉब्लम्स के बारे में बताया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजेश खन्ना के बारे में शर्मिला टैगोर ने कही ये बात
नई दिल्ली:

गुजरे जमाने की दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर आज भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं. वहीं उनकी जोड़ी को सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ काफी पसंद किया गया. इसी बीच एक्ट्रेस ने काका का जिक्र करते हुए खुलासा किया वह बेटे सैफ के साथ शक्ति समांता की अराधना के शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थीं. द फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस फिल्म  से जुड़ी कुछ यादों को शेयर किया. वहीं अपने को स्टार राजेश खन्ना की सबसे बड़ी प्रॉब्लम्स के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने कहा, काका (राजेश खन्ना) और मेरी दो सबसे बड़ी प्रॉब्लम थीं. वह सेट पर बहुत देरी से आते थे और हमारी बेस्ट प्रोफाइल कैमरा पर भी सेम थी. तो इसलिए जब एक ही फ्रेम में काका और मैं साथ आते तो हम कैमरामैन से हमारी दायीं प्रोफाइल को शूट करने के लिए कहते थे. 

आगे वह कहती हैं, काका और मैंने कई सारी फिल्में साथ की हैं. हम साथ में बहुत अच्छा काम किया. मैं सैफ के साथ प्रेग्नेंट थी अराधना की शूटिंग के दौरान और सोहा के समय काका के साथ मैं छोटी बहू कर रही थी.' जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि इन फिल्मों के अलावा शर्मिला टैगोर ने राजेश खन्ना के साथ 1970 में आई सफर और 1973 में आई दाग फिल्म में भी काम किया है. 

बता दें कि हाल ही में शर्मिला टैगोर ने अपना 80वां जन्मदिन बेटे सैफ, बहू करीना और बेटी सोहा अली खान और सबा अली खान और पोती सारा, तैमूर, जेह और नातिन इनाया के साथ मनाया. इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर सोहा अली खान ने फैंस के साथ शेयर की थीं. 

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो शर्मिला टैगोर आखिरी बार गुलमोहर फिल्म में मनोज बाजपेयी और सिमरन के साथ नजर आई थीं. इसने बेस्ट फीचर फिल्म इन हिंदी, बेस्ट स्क्रीनप्ले (डायलॉग्स) और स्पेशल मेंशन (फीचर फिल्म) 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स हासिल किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: घुटनों पर आया पाकिस्तान, Operation Sindoor से भारत ने क्या हासिल किया?