शर्मिला टैगोर की लाडली ने खोला यादों का पिटारा, शेयर कीं राजेश खन्ना और मम्मी की पुरानी तस्वीरें

राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर ने 1969 की फिल्म 'आराधना' में लीड रोल निभाया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सबा पटौदी ने शेयर की पुरानी तस्वीरें
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी ने राजेश खन्ना की बर्थ एनिवर्सरी (जयंती) पर उनसे जुड़ी यादों को सोशल मीडिया पर शेयर किया. पोस्ट में दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के 80वें जन्मदिन के जश्न की झलकियां भी थीं. सबा ने रविवार (29 दिसंबर) को अपने इंस्टाग्राम पर राजेश खन्ना की पुरानी तस्वीरों को शेयर करते हुए एक इमोशनल मैसेज लिखा. कैप्शन में सबा ने लिखा, "राजेश जी को जन्मदिन की बधाई. पहली तस्वीर का एक फिल्मी नाम जिसे मैं याद करने की कोशिश कर रही हूं और दूसरी के लिए धन्यवाद. यह जोड़ी कई फैन्स की पसंदीदा थी. हालांकि शशि अंकल मेरे पसंदीदा लोगों में से एक थे लेकिन उन सभी ने एक साथ कुछ शानदार समय बिताया है बेहतरीन निर्देशकों और स्क्रिप्ट्स के साथ शानदार किरदारों में काम किया है. ट्विंकल खन्ना आपको भी जन्मदिन की शुभकामनाएं! चिंकी माशी (रोमिला सेन), आपको भी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! मां की बहन... हम आपसे प्यार करते हैं! उन्होंने कुछ दिन पहले हमारे साथ अम्मा का जन्मदिन मनाया था!"

राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर ने 1969 की फिल्म 'आराधना' में लीड रोल निभाया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. सबा के नोट संग राजेश और शर्मिला की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की तस्वीरें भी थीं. पोस्ट में दिग्गज एक्ट्रेस के 80वें जन्मदिन के जश्न की झलकियां भी थीं. 8 दिसंबर को शर्मिला ने अपना 80वां जन्मदिन मनाया. सैफ अली खान, करीना कपूर, सोहा अली खान, कुणाल खेमू और सारा अली खान समेत उनके परिवार के सदस्यों ने धूमधाम से जश्न मनाया.

दिलचस्प बात यह है कि ट्विंकल खन्ना का जन्मदिन उनके पिता दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना के साथ ही मनाया जाता है. इस खास मौके पर अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी के जन्मदिन पर मीम स्टाइल में एक वीडियो शेयर किया है. बता दें कि राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1942 को हुआ था. अपने शानदार करियर के दौरान राजेश खन्ना ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें "आनंद", "आराधना", "अमर प्रेम", "बावर्ची", "रोटी", "अवतार" और "हाथी मेरे साथी" जैसी फिल्में शामिल हैं.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Syed Suhail |अगर Akhilesh समेत सपा सांसद बरेली चले जाते तो मच जाता बवाल? Bareilly Violence Row | UP