शरमन जोशी की बहन है टीवी की यह मशहूर एक्ट्रेस, खूबसूरती में हीरोइनों को देती हैं टक्कर, जीजा भी है बॉलीवुड और टीवी का बड़ा नाम

शरमन जोशी लंबे समय बाद पर्दे पर दिखने वाले हैं. वह सलमान खान की फिल्म सिकंदर में नजर आने वाले हैं. लेकिन आज हम बात करेंगे शरमन जोशी की बेहद खूबसूरत बहन की. जो उन्हीं की तरह बेहद टैलेंटेड हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेहद खूबसूरत हैं शरमन की बहन
नई दिल्ली:

Sharman Joshi Sister Manasi Joshi Roy:  आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म  थ्री इडियट्स बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर थी. इस फिल्म के सभी कास्ट इस फिल्म से मशहूर हो गए. आज भी इस फिल्म को देखा जाता है. आमिर खान के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक थ्री इडियट्स में  शरमन जोशी भी नजर आए थे.  थ्री इडियट्स के बाद भी वह कई फिल्मों में नजर आए, लेकिन वैसी सफलता अन्य फिल्मों को नहीं मिली. अब शरमन लंबे समय बाद पर्दे पर दिखने वाले हैं. वह सलमान खान की फिल्म सिकंदर में नजर आने वाले हैं. लेकिन आज हम बात करेंगे शरमन जोशी की बेहद खूबसूरत बहन की. जो उन्हीं की तरह बेहद टैलेंटेड हैं. शरमन जोशी की बहन का नाम मानसी रॉय है. शरमन की बहन छोटे परदे पर काम करती हैं.

वह टीवी सीरियल ये झुकी झुकी में नजर आईं थीं. शो में स्वाति राजपूत और अंकित सिवाच लीड रोल में दिखे. ये झुकी झुकी नजर में शरमन जोशी की बहन मानसी ने कमबैक किया. आखिरी बार मानसी जोशी रॉय को ढाई किलो प्रेम में देखा गया था. मानसी जोशी रॉय शो में सुधा रस्तोगी के रोल में थीं. जो अरमान, भावना और क्रिश की मां है. मानसी जोशी रॉय पिछले 25 वर्षों के एंटरटेनमेंट  वर्ल्ड में काम कर रही हैं. हालांकि अब 5 साल के गैप के बाद उन्होंने वापसी की. 

Advertisement

बता दें कि उनके पति एक्टर रोहित रॉय हैं, जो कई टीवी शो और फिल्मों में नजर आ चुके हैं. रोहित टीवी का जाना माना नाम हैं. मानसी मराठी परिवार से हैं. अभिनय उन्हें विरासत में मिला है. उनके पिता अरविंद जोशी गुजराती थिएटर के जाने-माने एक्टर थे. पिता की विरासत को आगे बढ़ाते हुए शरमन और मानसी दोनों भाई बहनों ने एक्टिंग में किस्मत आजमाई. दोनों ही बेहतरीन एक्टर हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Australia के Sydney में Pushpa 2 का Show सुबह 6 बजे था : Sharon Strickland | Cinema