जाह्नवी कपूर की बहन अंशुला ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपनी फिटनेस पर काम करती दिख रही हैं. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है, मैं दो साल से अपनी फिटनेस पर काम कर रही हूं. इस पोस्ट पर कई सेलेब्स और उनके दोस्तों ने कमेंट किया है. अंशुला कपूर ने नोट में लिखा है, "स्वयं पर ध्यान दें: आज अपने आप से थोड़ी अच्छी बात करें. मेरे लिए स्वस्थ होने का मतलब आईने में जो दिखता है, उससे कहीं अधिक है. मुझे स्वस्थ होने के लिए खुद को मानसिक तौर पर स्वीकार करना था, मानसिक रूप से मैं अच्छी जगह पर नहीं थी. इससे पहले कि मैं किसी और चीज पर काम करना शुरू कर सकूं, मुझे अंदर से क्या परेशान कर रहा है, इसका समाधान करना होगा. मैंने इतने ट्रीटमेंट्स लिए , दर्द- आंसू, अनिश्चितता, डर, असफलताएं, असहजता के बाद आत्मज्ञान आया.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अंशुला कपूर फैनकाइंड की फाउंडर हैं. फैनकाइंड एक ऑनलाइन सेलिब्रिटी फंडरेजिंग और चैरिटी प्लेटफॉर्म है. लोग दान करते हैं और उन्हें किसी सेलिब्रिटी से मिलने का मौका मिलता है.