साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस शांतिप्रिया उस वक्त तेजी से चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने अपना बाल्ड लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया था. उस वक्त तक उन्हें कोई नहीं पहचान पा रहा था. फिर लोगों ने शांतिप्रिया को सर्च किया तो पता चला कि वह अक्षय कुमार की फिल्म सौगंध की लीड एक्ट्रेस हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने तमिल फिल्म बेड गर्ल (2025) से कमबैक किया है. फिल्म में वह मीनाक्षी के रोल में हैं. इसके पहले वह बड़े पर्दे से लेकर कई टीवी शो में काम कर चुकी हैं. 55 वर्षीय एक्ट्रेस अपनी नई फिल्म से तेजी से चर्चा में आ गई हैं..
शादी के 5 साल बाद पति की मौत
एक्ट्रेस ने साल 1999 में शादी रचाई और फिल्मों से किनारा कर लिया था. वहीं, शादी के पांच साल बाद ही उनके हसबैंड की मौत हो गई थी. वहीं, सिर मुंडवाकर एक्ट्रेस ने अपने पति का ब्राउन रंग का ब्लेजर पहन खूब सुर्खियां बटोरी थीं. फिल्म बाजीगर में पुलिस के रोल में दिखे सिद्धार्थ राय उनके पति थे, जिनकी महज 40 साल की उम्र में मौत हो गई थी. पति के जाने के बाद एक्ट्रेस ने दोनों बच्चों को अकेले ही पाला. बता दें, जब शांतिप्रिया ने सिद्धार्थ से शादी रचाई थी उनका करियर पीक पर था. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में शादी के बाद एक्टिंग छोड़ने को गलत फैसला बताया था.
अक्षय कुमार की वजह से हुआ था डिप्रेशन
शांतिप्रिया ने अक्षय के साथ फिल्म इक्के पे इक्का से बॉलीवुड डेब्यू किया था. अक्षय की वजह से वह डिप्रेशन में भी आ गई थी. एक्टर ने एक्ट्रेस के घुटने पर कमेंट कर दिया था. जब अक्षय ने शांतिप्रिया के घुटनों को देखा तो पूछा, क्या तुम्हें यहां चोट लगी थी, कहीं गिर गई थीं? मैंने कहा नहीं, तो'. अक्षय ने पूछा फिर क्या हुआ, तुम्हारे घुटने इतने काले क्यों हैं, क्या खून जम गया है? अक्षय के इस कमेंट के बाद एक्ट्रेस तनाव में चली गई थी. एक्ट्रेस ने यह सभी बातें एक इंटरव्यू में बताई थी और कहा था कि अक्षय ने उनसे इसके लिए कभी माफी भी नहीं मांगी. उस बात को आज तक मैं नहीं भूल पाई. शांतिप्रिया आइकॉनिक साउथ इंडियन एक्ट्रेस भानुप्रिया की छोटी बहन हैं, जिन्होंने मेमरी लॉस होने की वजह से इंडस्ट्री छोड़ दी थी. भानुप्रिया ने 155 फिल्मों में काम किया था.
क्या अक्षय कुमार की वजह से डिप्रेशन में चली गई थी उनकी यह हीरोइन, बोली थीं- उस बात को आज तक मैं...
इस एक्ट्रेस के घुटने देखने के बाद अक्षय कुमार ने कुछ ऐसा कहा था कि वो डिप्रेशन में चली गई थीं.
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
अक्षय कुमार की वजह से इस हीरोइन ने झेला डिप्रेशन
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Women ODI World Cup Final IND vs SA: Deepti Sharma के घर पर कैसे मनाया जा रहा है जश्न? | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article