शैनन के ने 'मिशन: इम्पॉसिबल 8' के कान प्रीमियर में जोश बर्च जोन्स के कस्टम रेड गाउन में मचाया धमाल

अंतरराष्ट्रीय सिंगर और एक्ट्रेस, और लेजेंड्री सिंगर कुमार सानू की बेटी शैनन के ने मिशन: इम्पॉसिबल 8 के कान फिल्म फेस्टिवल प्रीमियर में अपनी मौजूदगी से सबका ध्यान खींचा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shannon k, Cannes 2025, Mission Impossible 8 premiere, Shannon k red gown, kumar sanu daughter
नई दिल्ली:

अंतरराष्ट्रीय सिंगर और एक्ट्रेस, और लेजेंड्री सिंगर कुमार सानू की बेटी शैनन के ने मिशन: इम्पॉसिबल 8 के कान्स फिल्म फेस्टिवल प्रीमियर में अपनी मौजूदगी से सबका ध्यान खींचा. उन्होंने ब्रिटिश डिज़ाइनर जोश बर्च जोन्स द्वारा डिजाइन किए गए शानदार कस्टम रेड गाउन में रेड कार्पेट पर सबको चौंका दिया. यह खूबसूरत गाउन खासतौर पर लंदन से मंगवाया गया था, जिसमें बर्च जोन्स की सिग्नेचर स्टाइल, स्ट्रक्चर्ड एलीगेंस और मॉडर्न ग्लैमर का बेहतरीन मेल देखने को मिला. ब्रिटिश फैशन काउंसिल के सबसे कम उम्र के और मशहूर मेंबर्स में से एक, जोश ने शैनन के के साथ मिलकर यह खास लुक डिजाइन किया. उनका यह रेड गाउन अपनी टाइमलेस खूबसूरती और बोल्ड रंग की वजह से खूब सराहा गया.

शैनन ने कहा, "कान्स हमेशा मेरे लिए एक जादुई अनुभव रहा है, लेकिन इस बार कुछ और ही खास था. जोश बर्च जोन्स का यह रेड गाउन पहनना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात रही. मैं खुश हूं कि मुझे फैशन और फिल्मों की इस ग्लोबल बातचीत का हिस्सा बनने का मौका मिला". इससे पहले शैनन ने Vanity Fair Luncheon में भी स्टाइलिश उपस्थिति दर्ज कराई, जिससे यह साफ हो गया कि वे इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में तेजी से उभरती एक प्रभावशाली शख्सियत बन रही हैं.

रेड कार्पेट इवेंट्स के अलावा, शैनन जल्द ही फिल्म तन्वी द ग्रेट की कास्ट और क्रू के साथ कान्स में जुड़ेंगी. यह फिल्म दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर के निर्देशन में बनी है, और इसमें शैनन ने ऑस्कर विनर एम.एम. कीरवानी (RRR) द्वारा कंपोज किए गए एक भावुक गाने को अपनी आवाज दी है. यह उनके क्रॉस-कल्चरल करियर में एक अहम उपलब्धि है. इस साल कोचेला में परफॉर्म करने से लेकर ग्लोबल फिल्म प्रीमियर और म्यूजिक कोलैबोरेशन तक, शैनन के लगातार अपनी पहचान बना रही हैं- अपनी प्रतिभा, अंदाज़ और ग्लोबल अपील के साथ, और अपने पिता कुमार सानू को गर्व महसूस करा रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sameer Wankhede Exclusive: Chinku Pathan जिसको बनना था Mumbai का Pablo Escobar | NDTV India