कैंसर से जूझ रही एक्ट्रेस का निधन, 53 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

बेवर्ली हिल्स एक्ट्रेस शैनन डोहर्टी का निधन. लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रही थीं एक्ट्रेस.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कैंसर से जूझ रही पॉपुलर एक्ट्रेस का निधन
Social Media
नई दिल्ली:

अमेरिकी एक्ट्रेस शैनन डोहर्टी जो 1990 के दशक के हिट टेलीविजन ड्रामा "बेवर्ली हिल्स, 90210" में हाई स्कूल की स्टूडेंट ब्रेंडा वॉल्श के रोल के लिए जानी जाती थीं, का कैंसर से कई वर्षों तक जूझने के बाद निधन हो गया. पीपल मैगजीन ने रविवार 14 जुलाई को जानकारी दी. वह 53 वर्ष की थीं. मैगजीन ने डोहर्टी की पीआर लेस्ली स्लोएन के हवाले से कहा, "मैं भारी मन से एक्ट्रेस शैनन डोहर्टी के निधन की पुष्टि कर रही हूं. शनिवार, 13 जुलाई को, कई वर्षों तक बीमारी से लड़ने के बाद, वह कैंसर से हार गईं." डोहर्टी ने स्तन कैंसर से अपनी लड़ाई के बारे में सार्वजनिक रूप से बताया था. उन्होंने 2015 में खुलासा किया था कि वह इस बीमारी का इलाज करवा रही थीं. 2023 में उनका ब्रेन ट्यूमर निकाला गया और पता चला कि कैंसर उनकी हड्डियों तक फैल गया था.

एक्ट्रेस जिन्होंने पहले "हीथर्स" फिल्म में काम किया था, ने "90210" में मिनेसोटा की एक ऑनर रोल छात्रा ब्रेंडा के रोल से बहुत शौहरत पाई. शो में उनका किरदार डायलन मैके (ल्यूक पेरी) और केली टेलर (जेनी गर्थ) के साथ लव ट्राएंगल में उलझ गया. असल जिंदगी में डोहर्टी का गर्थ और दूसरे कलाकारों के साथ टकराव हुआ और उन्होंने 1994 में अपने चौथे सीजन के दौरान "90210" छोड़ दिया. शो 2000 तक उनके बिना जारी रहा.

Featured Video Of The Day
UP News: यूपी में अपराधियों को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर सबक सिखा दिया! | Bharat Ki Baat Batata Hoon