शानदार में नजर आईं थीं शाहिद कपूर की बहन, गोलू-मोलू से बनीं सुपरफिट, 10 साल बाद वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन देख रह जाएंगे हैरान

शाहिद कपूर की बहन सना कपूर शानदार फिल्म में नजर आई थीं, जिन्हें अपने वजन के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा था. 10 साल बाद उन्हें देख आप हैरान रह जाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शानदार में नजर आई थीं शाहिद कपूर की बहन
नई दिल्ली:

2015 में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म शानदार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. लेकिन फिल्म की कहानी और गाना गुलाबो जरा इत्र गिरा दो काफी पॉपुलर हुआ था. गाने में शाहिद और आलिया भट्ट के अलावा एक्टर की सौतेली बहन सना कपूर भी नजर आई थी. इस फिल्म से सना ने डेब्यू किया था. फिल्म भले ही ना चली हो लेकिन अपने गोलू मोलू लुक से उन्होंने फैंस का ध्यान काफी खींचा था. लेकिन अब 10 साल बाद उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक है. लेटेस्ट तस्वीरों में सना सुपर फिट और ग्लैमरस नजर आ रही हैं. वहीं फैंस उनकी तारीफ करते हुए दिख रहे हैं और कह रहे हैं कि वह काफी बदल चुकी हैं. 

सना कपूर, फिल्म एक्टर पंकज कपूर औऱ सुप्रिया पाठक की बेटी हैं. इस नाते वो शाहिद कपूर की सौतेली बहन लगती हैं. शाहिद कपूर के साथ वो फिल्म शानदार में भी नजर आ चुकी हैं. अपना फिल्मी सफर शुरू करने से पहले सना कपूर को इस बात का बहुत डर था कि वो अपनी फैमिली की एक्टिंग लीगेसी को आगे बढा पाएंगी या नहीं. 

एक इंटरव्यू में खुद सना कपूर ने बताया कि वो इस बात को लेकर बहुत परेशान थीं कि उन से लोग वैसा ही काम एक्सपेक्ट करेंगे जैसा उनकी मम्मी या पापा स्क्रीन पर कर चुके हैं. पंकज कपूर ने उनसे कहा कि वो सिर्फ अपने काम पर फोकस करें और अपना बेस्ट दें. बस वो एक्टिंग में इसी ट्रिक को अपनाकर आगे बढ़ रही हैं.

सना एक्टिंग की दुनिया में कायम हैं और उन्हें अपने कॉमेडी रोल्स की वजह से चर्चा में रहती हैं. कॉमेडी फिल्म खजूर पर अटके, सरोज की शादी, राम प्रसाद की तेरहवीं जैसी फिल्मों में उन्हें देखा गया.

Featured Video Of The Day
India vs Pakistan: Women ODI World Cup में भारत के सामने होगा पाकिस्तान, फिर नहीं होगा Handshake?