Shanaya Kapoor ने बेली डांस से फिर मचाया धमाल, खूब वायरल हो रहा Video

संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) का यह डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने शेयर किया डांस वीडियो
नई दिल्ली:

संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) सोशल मीडिया पर हमेशा छाई रहती हैं. वो लगातार फैन्स के बीच अपनी तस्वीरें या वीडियो पोस्ट करती हैं, जो खूब वायरल होते हैं. शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने फिर से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो अपने इंस्ट्रक्टर संजना मुथरेजा संग बेली डांस (Belly Dance) करती नजर आ रही हैं. शनाया कपूर (Shanaya Kapoor Belly Dance) के इस डांस वीडियो पर हमेशा की तरह खूब रिएक्शन आ रहे हैं.

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) को इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो फर्श पर अपने इंस्ट्रक्टर संग जोरदार अंदाज में बेली डांस कर रही हैं. इस दौरान उनके एक्सप्रेशन और डांसिंग स्किल काफी कमाल की दिख रही है. शनाया कपूर ने वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा है: "फ्लोर वर्क सीखना हमेशा से एक चुनौती रही है! मुझे इसके लिए पुश करने के लिए धन्यवाद संजना मुथरेजा." शनाया कपूर के इस वीडियो को करीब 2 लाख बार देखा जा चुका है.

Advertisement

Advertisement

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) इससे पहले भी कई वीडियो शेयर कर चुकी हैं, जिसमें वो बेली डांस (Belly Dance) करती नजर आई थीं. बता दें कि शनाया को करण जौहर बॉलीवुड में जल्द ही लॉन्च करने जा रहे हैं. इस बात का ऐलान खुद करण जौहर ने सोशल मीडिया पर किया था. वहीं, शनाया कपूर ने भी अपनी अपकमिंग डेब्यू फिल्म को लेकर पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी सुबह एक अच्छी खबर के साथ हुई है. हाल ही में उनके फॉलोअर्स की संख्या इंस्टाग्राम पर 500 से ज्यादा हुई है, जिसपर उन्होंने जश्न भी मनाया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC