Shanaya Kapoor को लॉन्च करने जा रहे हैं करण जौहर, ग्लैमरस Video के साथ किया ऐलान

शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म करण जौहर (Karan Johar) के प्रोडक्शन हाउस धर्मा मूवी की होगी. जिसका ऐलान शनाया कपूर (Shanaya Kapoor Video) ने एक वीडियो शेयर करके किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शनाया कपूर (Shanaya Kapoor First Film) ने अपनी डेब्यू फिल्म का किया ऐलान
नई दिल्ली:

करण जौहर बॉलीवुड के ऐसे प्रोड्यूसर हैं जो स्टार किड्स के बीच बेहद पॉपुलर हैं. करण जौहर, आलिया भट्ट, वरुण धवन, जाह्न्वी कपूर, ईशान खट्टर और अनन्या पांडेय सरीखे कई स्टार किड्स को बॉलीवुड में अपनी फिल्मों से लॉन्च कर चुके हैं. अब बारी अनिल कपूर के भाई संजय कपूर की बिटिया शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) की है. शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म करण जौहर (Karan Johar) के प्रोडक्शन हाउस धर्मा मूवी की होगी. जिसका ऐलान शनाया कपूर (Shanaya Kapoor Video) ने एक वीडियो शेयर करके किया है.

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने अपनी डेब्यू फिल्म का ऐलान करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है और लिखा है, 'आज मैं बहुत ही आभार के साथ उठी! धर्मा फिल्म के साथ एक बहुत ही लंबा सफर तय करना है. धर्मा मूवीज के साथ जुलाई में अपनी पहली फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए बहुत ही उत्साहित हूं. आप लोगों के इसके बारे में और अधिक जानकारी देने के लिए बेचैन हूं.' इस तरह शनाया कपूर ने बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करने का ऐलान कर दिया है.

वैसे भी कुछ समय से शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) लगातार अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं, जिसमें उन्हें डांस प्रैक्टिस करते हुए देखा जा सकता है. उनकी इस तैयारी को देखते हुए कयास लगाए जा रहे थे कि वह जल्दी ही कोई बड़ा ऐलान कर सकती हैं. इस तरह अब कपूर खानदान जाह्न्वी कपूर के बाद एक और स्टार किड बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है.