Shamshera Box Office Collection Day 1: रणबीर और वाणी की केमिस्ट्री ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, पहले ही दिन फिल्म इतने करोड़ के पार 

रणबीर कपूर 4 सालों बाद स्क्रीन पर लौट रहे हैं. पिछली बार उनकी फिल्म संजू ने धुंआधार कमाई की थी. वहीं एक लंबे ब्रेक के बाद रणबीर का फिर स्क्रीन पर आ अपनी पकड़ जमा पाना इस बार इतना भी आसान नहीं लग रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रणबीर और वाणी की केमिस्ट्री ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
नई दिल्ली:

'शमशेरा' 22 जुलाई को सिनेमाघरों में लग चुकी है. फिल्म को लेकर फैन्स का क्रेज़ साफ देखा जा सकता है. फिल्म को प्रमोट करने के लिए रणबीर की वाइफ आलिया भी काफी एक्साइटेड दिखाई दीं. अब दिखें भी तो क्यों ना रणबीर की शानदार एक्टिंग और वाणी के साथ उनकी केमिस्ट्री इंटरनेट पर धमाल जो मचा रही है. वैसे तो फिल्म को बाहुबली, RRR और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का मिक्स बताया जा रहा है. फिलहाल कहानी कितनी भी मिली जुली क्यों ना हो दर्शकों को जरूर पसंद आई है. 

रणबीर कपूर 4 सालों बाद स्क्रीन पर लौट रहे हैं. पिछली बार उनकी फिल्म संजू ने धुंआधार कमाई की थी. वहीं एक लंबे ब्रेक के बाद रणबीर का फिर स्क्रीन पर आ अपनी पकड़ जमा पाना इस बार इतना भी आसान नहीं लग रहा है. वो भी तब जब फिल्म के आगे पीछे दो बड़ी फिल्में 'विलेन 2' और 'गुड लक जेरी हों'. वहीं शमशेरा के बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म का रिपोर्ट कार्ड अब तैयार हो चुका है. 

4 साल वापसी की बाद भी रणबीर कपूर शेर की तरह दहाड़ लगते हुए इस फिल्म में नजर आए हैं. फिल्म में वाणी कपूर और उनकी केमिस्ट्री खूब पसंद की जा रही है. वहीं फिल्म में निगेटिव रोल करते हुए संजय दत्त नजर आ रहे हैं. फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अभी तक 8 से 10 करोड़ तक की कमाई कर ली है. वीकेंड पर फिल्म अच्छा बिजनेस कर सकती है. बता दें की फिल्म में तकरीबन 150 करोड़ रुपये की लागत लगी है. 

VIDEO: स्माइल, पोज़, रिपीट: रणबीर कपूर का डे आउट

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack: Police ने खोज निकाला सैफ पर हमले में इस्‍तेमाल चाकू का तीसरा टुकड़ा | Mumbai